किसान मोर्चे का आयोजन किसान समृद्धि केंद्र में नैनपुर

in #nainpurlast year

नैनपुर:- किसानों के दिलों में बसा मेरा देश और प्रदेश हर हाल में किसानों को खुशहाल देखना चाहता है और यही कारण है कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार किसानों के पति समर्पित भाव से कार्य कर उन्हें हर योजना का लाभ दे रही हे जिससे किसान खुशहाल है। आगामी दिनों में राजिस्थान के सीकार में आगामी 27 तारीक्ष को प्रदेश के प्रधान मंत्री किसानों के खातें में साधे रूप्या डालेंगे। तो प्रदेश किसान मोर्चा वप्रदेश के सभी 7075 किसान समृध्दी केंद्रों में इस कार्यक्रम को करेगा और प्रदेश के करीब 100 किसान प्रतिनिधी सीकार में इस आयोजन के साक्षी होगे। जिसमें मंडला जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंडित उमेश शुक्ला एवं जिला मीडिया प्रभारी विमलेश सोनी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त भी जारी करेंगे। 805 करोड़ किसानों को 17000 करोड़ की राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि भेजेंगे। ज्ञात हो कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक की 13 किस्तों में 2 लाख 40 हजार करोड़ की राशि किसानों को भेजी जा चुकी है। अब तक पात्र किसानों को 13 किस्त के पैसे मिल चुके हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी उसी दिन यूरिया गोल्ड यानी अब तक जो यूरिया की दो प्रकार थी नैनो यूरिया और नीम कोटेड यूरिया उसके इतर यह तीसरी यूरिया की प्रकार है जो सल्फर कोटेड यूरिया किसानों को समर्पित करेंगे सल्फर कोटेड यूरिया खेत में डालने के बाद बहुत धीरे धीरे खेत में डिसॉल्व ; घुलता होता है। जिससे इसका 80 तक उपयोग खेत की भूमि कर पाती है। इससे खेत में यूरिया के उपयोग की मात्रा में काफी कमी आएगी।
IMG_20230726_104034.jpg