आज शिवालयों में गूजेंगे शिव के जयकारे श्रावणमास का दूसरा सोमवार नैनपुर

in #nainpurlast year

नैनपुर:- श्रवण मास याने शिव भक्ती का वह पवित्र माह जब ईश्वर हमारे आराध्य हमारे बीच रहते हैं उनकी उपासना कर हम सारतत्व को पा लेते है। वैसे आज एक और सुदर योग बना है। सोमवती अमावश्या का इस दिन पितृदोश दूर करने के लिए भगवान सूर्य की आराधना कर कालीतिल वाला जल उन्हें अग्र दिया जाता है। पास्वत ऐसा बताते है इससे पितृदोश दूर हो जाते है। आज नगर के मंदिरों में सुबह से भगवान शिव की आराधना एवं उपासना करने भक्तों की भीढ़ कतार बध्द देखी जा सकती हैं एक शिव ही साक्षात सरकार है जो अपने भक्तों पर अनवरत कृपा बरसाते है। और यही कारण है कि भक्त अपने परम पिता परमात्मा से अपने मन की बात कह उनसे उसे पूरा करने व्रत उपवास की भगवान षिव की उपासना करते है।
इस बार श्रावण मास कुल 50 दिनों का हो रहा है जिसमें एक मास अतिरिक्त है वैसे भी अधिमास में ईष्वर आराधना कर ईष्वर को प्रसन्न किया जाता है और जब साक्षात शिव की उपासना मास में अधिमास हो तब उसका महत्व ही बढ़ जाता है। श्रावण मास के प्रारम्भ से ही मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ पारम्भ हो गए हैं वही नगर के महिला मंडल ऐसे मंदिरों में जाकर श्रीरामायण पाठ श्री सुदरकाण्ड का पाठ कर भक्ति भाव से आराधना कर रही है। बुधवारी बाजार श्री हनुमान गढ़ी में बिगत 53 बशों से लगतार श्रावण मास में अखण्ड श्रीराम चरित्रमानस का पाठ किया जा रहा है। यहाँ पर टोली के रूप में श्रीरामायण पाठ किया जा रहा है इस बार यह पाठ पूरे अधिमास तक किया जावेगा और श्रावण मास के समापन पर विशाल भोग भंडारा हवन पूजन के साथ सम्पन्न होगा आप भी अपने निकट मंदिर पर जाकर श्रीरामायण पाठ कर शिव उपासना करें और जगत कल्याण की कामना कर समाज को उसका लाभ दे सकते है।
IMG_20230717_170752.jpg