रोटरी क्लब जंक्शन के द्वारा सेनेटरी डिस्पैच मशीन का नैनपुर एसडीओपी द्वारा किया गया वितरण

in #nainpur2 years ago

रोटरी क्लब जंक्शन के द्वारा सेनेटरी डिस्पैच मशीन का नैनपुर एसडीओपी द्वारा किया गया वितरण

54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krudELqmE3mFS7JWrJ7NTLn8bJTKhZMFvud1iRNDahyRSRAQLBXr8pa8S7ndkEaYri48DKqEyPunYW2GaXbkyNfG47ygHP2e.jpeg

*Reporter :mamta garg

नैनपुर-- रोटरी क्लब जंक्शन नैनपुर के द्वारा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल नैनपुर एवं प्रीमैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास नैनपुर में सैनिटेरी डिस्पैच मशीन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में नैनपुर एसडीओ पुलिस सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। वही रोटरी क्लब के सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक और मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे। सबसे पहले कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं रोटेरियनओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। तत्पश्चात विचारों की श्रंखला में एसडीओपी मैडम दूसरी आकांक्षा चतुर्वेदी ने अपने अनुभव और विचारों को रखा। जिसमें उन्होंने छात्राओं से रूबरू होते कहां की कड़ी मेहनत से ही जीवन में सफल हुआ जा सकता है उन्होंने बताया कि मैं भी शासकीय कन्या स्कूल जबलपुर में पड़ी हुई हूं।

शिक्षक परिवार में पैदा होने के कारण मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा था। अपनी पढ़ाई के दौरान अन्य क्षेत्रों जैसे खेलकूद वाद विवाद और अन्य विषयों में भी वह लगातार भाग लेती रही जिसके कारण उन्होंने अपने लक्ष्य को मेहनत के साथ पाया और आज वह नैनपुर डिवीजन की एसडीओपी पदाधिकारी है। जहां आप इस पद में रहकर समाज की सेवा कर रही है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है। बस कड़ी मेहनत की इसमें आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने सेनेटरी डिस्पेचर मशीन के बारे में जानकारी दी। और कहा कि कन्या स्कूलों में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। और रोटरी क्लब जंक्शन के माध्यम से इस सुविधा को उपलब्ध कराया गया है। यह बड़े खुशी की बात है इसके साथ ही कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में नवनियुक्त साला नायिका को एसडीओपी ने शपथ दिलाई।

इसके पश्चात आप थाना प्रांगण में स्थित प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में पहुंची। जहां उन्होंने वहां भी एक सैनिटरी डिस्पैच मशीन का वितरण किया। उनके आने से हॉस्टल की छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके सम्मान में नृत्य की प्रस्तुति वहां अध्ययनरत छात्राओं ने दी।

Sort:  

आप लोग मेरा प्रोफाइल खोल करके मेरा भी पोस्ट लाइक करें और फॉलो करें मैं आपका सारा खबर लाइक कर दिया हूं