शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी एईएन रविंद्र सिंह ने किया हाईवे रोड के कार्य का निरीक्षण

in #nagaur2 years ago

लोहराणा से लूणवां डामरीकरण रोड़ करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही

नावां सिटी --- उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती लोहराणा हाईवे से लूणवा जाने वाली हाईवे रोड का शुक्रवार को नावां पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन रविंद्र सिंह ने निरीक्षण किया निरीक्षण करते हुए कार्य में ली जाने वाली सामग्री का सैंपल भी लिया गया जिसके पश्चात सैंपल की गुणवत्ता की जांच की गई व सैंपल की गुणवत्ता अच्छी पाई गई वही लोहराणा गांव से पिपराली तक हाईवे का निरीक्षण किया जिसके पश्चात पिपराली से लूणवा तक रोड का भी बारीकी से निरीक्षण किया

लोहराणा से लूणवां जाने वाली हाईवे रोड 10 करोड़ की लागत से बन रही

लोहराणा से लूणवा जाने वाली हाईवे रोड करीब 10 करोड़ की लागत से बनने जा रही है । यह रोड बनने से सैकड़ों गांवों का उद्धार हो जाएगा क्योंकि आसपास के गांव के लिए लूणवा शहर ही है जो आसपास के गांव के लोग लूणवा शहर से ही खरीदारी करते हैं यह रोड बनने से आसपास के वाहन चालकों सहित आमजन को भी काफी फायदा होगा पहले यही रोड कहीं गड्ढों में तब्दील थी यहां पर आना जाना भी दुश्वार था लेकिन इस रोड का कार्य पूर्ण होने पर वाहन चालकों सहित आमजन को आने जाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं स्थानीय निवासी समाजसेवी सुखाराम कुमावत ने बताया कि इस हाईवे रोड के बनने से आमजन को काफी फायदा होगा आने जाने में भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा

इनका कहना है।

लोहराणा हाईवे से लूणवां जाने वाली डामरीकरण रोड़ जिसकी लागत 10 करोड़ रूपए है। शुक्रवार को रोड की गुणवत्ता की जांच की गई। कार्य की गुणवत्ता अच्छी पाई गई
IMG-20221125-WA0007.jpg

Sort:  

Please like my post sir

Please like my post