गांधी पार्क में शिव मूर्ति लगाने की दी स्वीकृति, अब आपत्ति बता रही नगर पालिका

ये क्या...! अनुमति देकर मुकरी नगर पालिका:-

नगर. कस्बे के गांधी पार्क में भगवान शिव मूर्ति स्थापित करने के मामले में नगर पालिका अब बैकफुट पर नजर आ रही है । भामाशाह को मूर्ति स्थापना के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बाद आपत्ति बताकर एनओसी को निरस्त किया गया है । जिससे भामाशाह ने आक्रोश व्यक्त किया है । उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा राजनीतिक कारणों से एनओसी को निरस्त किया है । उनका कहा। है कि अगर नगर पालिका को आपत्ति थी तो उसने एनओसी ही क्यों दी । तथा एनओसी के एक महीने बाद एनओसी निरस्त की गई है । इस दौरान भामाशाह द्वारा प्रतिमा का निर्माण करवा लिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते जुलाई माह में नगर पालिका अध्यक्ष समेत कुछ लोगों ने भामाशाह अमित राणा से कस्बे के गांधी पार्क में एक शिव मूर्ति लगाने पर चर्चा की। जिसपर भामाशाह अमित राणा द्वारा गांधी पार्क में भगवान शिव की प्रतिमा लगाने की बात कही । जिसपर नगर पालिका द्वारा लिखित रूप से भगवान शिव की प्रतिमा लगाने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया । भामाशाह अमित राणा द्वारा गया गांधी पार्क में भगवान शिव की प्रतिमा लगाने के लिये एक चबूतरा निर्माण कराया तथा भगवान शिव की प्रतिमा भी बनवाई गई । जैसे ही शिव प्रतिमा स्थापित करने की बारी आई तो नगर पालिका द्वारा भामाशाह से मूर्ति स्थापित करने के लिये मना कर दिया गया । हालांकि नगर पालिका द्वारा मूर्ति स्थापित करने में अन्य लोगों द्वारा अनापत्ति जताने की बात कही है।

......कुछ लोगों द्वारा गांधी पार्क में भगवान शिव की प्रतिमा लगाने की बात कही थी । जिसपर मेने प्रतिमा का निर्माण करता तथा एक स्थान में प्रतिमा स्थापित करने के लिये बेस भी तैयार करवाया गया। अब जब प्रतिमा स्थापित करने का समय आया तो नगर पालिका द्वारा प्रतिमा स्थापित नही करने दिया जा रहा। ... अमित राणा भामाशाह व सम्पादक कानून रिव्यू पत्रिका

.........अमित राणा से शिव प्रतिमा लगाने की बात कही थी । लेकिन उसके बाद कुछ लोगों द्वारा पार्क में शिव प्रतिमा लगाने का विरोध किया है ।लोगों के विरोध के बाद मूर्ति स्थापना के लिये दी गई एनओसी को निरस्त कर दिया गया है । रामावतार मित्तल अध्यक्ष नगर पालिका नगर...

... नगर पालिका को गांधी पार्क पर मालिकाना अधिकार नही है । नगर पालिका केवल गांधी पार्क की देखरेख करती है । किसी भी प्रकार के निर्माण की एनओसी नहर पालिका नही दे सकती । नियम विरुद्ध एनओसी जारी की गई । जिसके विरोध किया गया है । रिंकू बंसल वार्ड पार्षद नगर पालिका नगर

1000291012.jpg