आरजीजेएसवाई के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तरीय समितियों का किया गठन

in #nagar2 years ago

नगर(भरतपुर): राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण में जिला स्तर पर कार्ययोजना के क्रियान्वयन, विभिन्न विभागों के कार्यों तथा बजट राशि का अभिशरण कराकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने हेतु जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि इस समिति में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सदस्य सचिव होंगे एवं जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, शहरी विकास एवं आवासन विभाग, वन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भू-जल विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, उद्योग विभाग, महात्मा गांधी नरेगा योजना के अतिरिक्त जिला समन्वयक, दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्थायें, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं अनुसंधान संस्थानों के दो प्रतिनिधि सदस्य के रूप में नामित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर ग्राम कार्ययोजना तैयार करना एवं ब्लॉक के संकलित प्लान को प्रेषित करने हेतु उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है। इस समिति में विकास अधिकारी सदस्य सचिव तथा जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, जिला कलक्टर द्वारा मनोनीत दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्थान एवं महात्मा गांधी नरेगा के ब्लॉक स्तर पर पदस्थापित वरिष्ठतम अधिकारी सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि यह समिति ग्राम जल संचय कार्ययोजना तैयार करने, योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रबोधन एवं समीक्षा करने, ग्राम स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय जल संचय कार्ययोजना तैयार करने एवं ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी जल संचय योजना की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का कार्य करेगी।