लम्पी स्किन डिजीज से ग्रसित गौवंश को आयुर्वेदिक दवाओं के लडडू खिलायें

in #nagar2 years ago

नगर(भरतपुर):पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों व भामाशाहों द्वारा आपसी सहयोग से डॉ राजपाल के निर्देशन में कुम्हेर क्षेत्र में लम्पी स्किन डिजीज से संक्रमित गौवंश हेतु आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों से बने एक हजार लडडू वितरित किये गये कार्यक्रम का शुभारम्भ पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ गजेन्द्र सिंह चाहर ने किया।
इसी प्रकार कामां तहसील के धिलावटी में भामाशाहों द्वारा 48 लम्पी स्किन डिजीज से संक्रमित गौवंश को आयुर्वेदिक जडी बूटियों के लडडू बनाकर खिलायें साथ ही मौके पर उपस्थित पशुपालकों को लम्पी स्किन डिजीज के बचाव व उपचार के बारे मे विस्तार से चर्चा की। संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिले के सभी संक्रमित गौवंश को भामाशाहों के सहयोग से आयुर्वेदिक जडी बूटियों के लडडू बनवाकर वितरित किये जायेगे।