नाड़ोल में स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम में 100 पौधे लगाकर सरंक्षण की ली जिम्मेदारी

in #nadol2 years ago

FB_IMG_1659262696955.jpgनाड़ोल में स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम,100 पौधे लगाकर सरंक्षण की ली जिम्मेदारी

देसूरी,हिंगलाज दान। नाड़ोल कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के खेल मैदान में उपखण्ड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत की अध्यक्षता में स्वस्थ विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शनिवार को उपखण्ड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत,विकास अधिकारी मनहर विश्नोई,प्रधान संगीता कंवर राजपुरोहित,सरपंच फूल कंवर का सानिध्य में 100 पौधे लगाए गए। वही इससे पहले छात्राओ द्वारा स्वागत गीत गाकर व रंगोली बनाकर मेहमानों का स्वागत किया। बाद में अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही भामाशाह के सहयोग से विद्यार्थियों को पानी की बोतले वितरण की गई। वही उपखण्ड अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी बढ़चढ़कर भाग लेवे। साथ ही शिक्षकों को रूचि से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस बीच पीईईओ छगनलाल भाटी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। जिला कलेक्टर का नवाचार स्वागत योग्य है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए विद्यालय में सफाई,हीमोग्लोबिन की जांच व वेस्ट से बेस्ट बनाने को लेकर प्रेरित किया। शनिवारीय नो बेग डे पर 140 विद्यार्थियो को हीमोग्लोबिन टेस्ट व 350 विद्यार्थियों को फोलिक एसिड टेबलेटस वितरित की गयी। बाद में उपखण्ड अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया। पेयजल टँकी की सफाई के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान उपस्थित थे

उपखण्ड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत,विकास अधिकारी मनहर विश्नोई,प्रधान संगीता कंवर राजपुरोहित,सरपंच फूल कंवर राजपुरोहित,सीबीईओ मोहनलाल,पीईईओ छगनलाल भाटी,ग्राम विकास अधिकारी ढलाराम चौहान,उप सरपंच भवानी सिंह,वार्डपंच यूसुफ खान,समाजसेवी अमरसिंह राजपुरोहित,समाजसेवी गुलाबसिंह राजपुरोहित,मोहनसिंह राजपुरोहित,डॉक्टर देवेन्द्रसिंह गुर्जर,एसीबीईओ मंगलाराम नायक व लालाराम प्रजापत आदि मौजूद थे।