गांव कटारा में 5 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी

in #nadbai2 years ago

नदबई - 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का तीसरे दिन भी गांव कटारा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर धरना प्रदर्शन जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जावेगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में गांव कटारा, अखैगढ़, बीकरु, बरौलीछार, झौरोल गबरऊआ सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। धरना प्रदर्शन में महिलाएं भी पीछे नहीं हटी। मांगों को लेकर महिला, साधु संत एवं ग्रामीण मौजूद रहे। किसानों ने गांव कटारा में पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी दी कि अगर आने वाले 7 दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो महापंचायत कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। ग्रामीणों ने बताया नदबई खेड़ली सड़क मार्ग को बनवाने के लिए जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया हमने सरकार के सामने 5 सूत्रीय मांगे रखी हैं, नदबई खेड़ली सड़क मार्ग का कार्य महाराजा सूरजमल की शौर्य गाथाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, चंबल के पानी की मांग, प्रत्येक पंचायत में गोशाला का निर्माण किया जाए। पानी की मांग को लेकर गांव में डीप बोर लगाए जाएं और आरओ प्लांट को सही किया जाए, धरना स्थल पर राजू फौजदार ने कहा ऐसी सरकार जो किसानों के हित के बारे में नहीं सोचती हो उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं। इस मौके पर सरपंच मिथलेश राजू, मुकेश फौजदार, पुखराज, जेपी सिंह, हरिओम आदि मौजूद थे।IMG-20220524-WA0095.jpgIMG-20220524-WA0093.jpg