मुजफ्फरनगर = 60 लीटर रेक्टिफाइड सहित 3 शराब तस्करों पर केस दर्ज

in #muzaffarnagar2 years ago

DATE = 28.07.2022

उत्तर प्रदेश के जनपद IMG-20220728-WA0419.jpgमुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग की टीम और खतौली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नगर पालिका द्वारा आवंटित बंद पड़े मकान से लगभग 60 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट बरामद कर 3 शराब तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि खतौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का गोरख धंधा चल रहा है, जिला आबकारी अधिकारी ने आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप, आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी, आबकारी निरीक्षक शैलेश कुमार की एक टीम बनाकर छापामारी के लिए भेजा। आबकारी विभाग की टीम ने खतौली पुलिस के सहयोग से खतौली थाना क्षेत्र में गंदा कुआं के पास नगर पालिका द्वारा आवंटित बंद पड़े मकान से छापेमारी कर 60 लीटर अवैध रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद कर चरणजीत उर्फ जीतू, चिराग पुत्र राजू और मयूर पुत्र विनोद पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
मुजफ्फरनगर में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों से अवैध शराब का काम करने वालों पर नकेल कसी जा रही है, अवैध शराब तस्कर पूरी तरह से भूमिगत हैं। इक्का-दुक्का कोई तस्कर सक्रिय होने का प्रयास करता है तुरंत उस पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.