मुजफ्फरनगर = सेतु निगम का किसानों की जमीनों पर बिना के कब्जा

in #muzaffarnagar2 years ago

DATE = 30.09.2022

IMG-20220930-WA0390.jpgसेतु निगम पर बिना मुआवजे के ही जमीन कब्जाने का आरोप लगाकर किसानों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर आज भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में गांव नियाजउपुरा के दर्जनों किसान पहुंचे और जिलाधिकारी महोदय से मिलकर गुहार लगाई कि सेतु निगम के कुछ अधिकारी हमारी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं, सेतु निगम ने कुछ किसानों का मुआवजा बनाया और कुछ को नहीं दिया। आज सेतु निगम के अधिकारी और लेखपाल मौके पर पहुंचे तो किसानों ने बिना मुआवजे के जमीन पर अधिग्रहण का विरोध किया। उसके बाद किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से मुलाकात की और मुआवजे की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेकर जल्द ही मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। नगर मंत्री भाजपा अखिलेश शर्मा ने बताया कि सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा किसानों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा था, ओमवीर नाम के पटवारी ने काफी बदसलूकी भी की और भाजपा के बड़े नेता का नाम लेकर इलाज करने की धमकी तक भी दे डाली।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे किसानों में मनोज कश्यप, बिजेंदर सैनी, राहुल सैनी, राजाराम, राजपाल सैनी, राजू सैनी, कल्लू सैनी, मनोज सैनी, रविंद्र सैनी, हेमराज कश्यप, तिलका सैनी, मनीष आदि किसान मौजूद रहे।