मुस्लिम त्यागी फोरम की संपन्न हुई बैठक पर लगे सवालिया निशान

in #muzaffarnagar2 years ago

IMG-20220516-WA0010.jpg
मुस्लिम त्यागी फोरम की संपन्न हुई बैठक पर लगे सवालिया निशान

बीते दिन चरथावल मे अनीस त्यागी आढ़ती के आवास पर संपन्न हुई थी मुस्लिम त्यागी फोरम की बैठक

मुजफ्फरनगर

मुस्लिम त्यागी फोरम की एक आवश्यक बैठक चरथावल में अनीस त्यागी आढ़ती के आवास पर बीते दिन आयोजित की गई थी।
जिसमे में बैठक के आयोजकों द्वारा शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक रोजगार से लेकर आर्थिक स्मृद्धि तक मुस्लिम त्यागी समाज को समृद्ध करने का दावा किया गया था।

जिस पर डॉ0 रागिब त्यागी (राजनीतिक विश्लेषक) ने मुस्लिम त्यागी फोरम की संपन्न हुई इस बैठक पर कहा की मुस्लिम त्यागी समाज को आगे बढ़ाने की ये एक अच्छी पहल है। किन्तु उन्होंने इस बैठक के आयोजकों से मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए पूछा की ?____
मुस्लिम त्यागी समाज के लोगों को रोजगार देने की बात कही गई है उन्होंने आयोजकों से सीधा सवाल किया कि आयोजकों की ऐसी कौन सी योजना है जिसके माध्यम से वे मुस्लिम त्यागी समाज को बेरोजगारी से मुक्त करें देंगे। साथ ही उन्होंने आयोजकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी सवाल किया जिसमें उन्होंने आयोजकों से पूछा की उनके पास ऐसे कौन से संसाधन है (कोचिंग सेंटर) जिसमें वे मुस्लिम समाज को कोचिंग दिला कर उच्च शिक्षा की डिग्री दिलाएंगे।आगे उन्होंने पूछा की बैठक के आयोजन के पास ऐसी कौनसी स्वास्थ्य संबंधित योजनाएं हैं जिनके द्वारा वह मुस्लिम त्यागी समाज को बीमारी मुक्त करेंगे। डॉo रागिब आलम त्यागी ने आयोजकों से सवाल करते हुए पूछा की मुस्लिम त्यागी फोरम के पास ऐसी कोन सी योजना है जिसके द्वारा मुस्लिम त्यागी समाज को आर्थिक समृद्ध किया जाएगा।

डॉक्टर रागिब आलम त्यागी ने मुस्लिम त्यागी फोरम के पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए पूछा की मुस्लिम त्यागी समाज के अलावा हमारी मुस्लिम कम्युनिटी में पिछड़ी जाति अति पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए भी उनके पास कोई योजना है।IMG-20220516-WA0010.jpg