समाजसेवी नदीम अहमद की मेहनत लाई रंग

in #muzaffarnagar2 years ago

IMG-20220501-WA0027.jpg
समाजसेवी नदीम अहमद की मेहनत लाई रंग

पुरकाजी में बसों के आगमन को लेकर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ को भेजा था ज्ञापन

पुरकाजी। प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आदेश अनुसार क्षेत्र प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सहारनपुर के द्वारा पुरकाजी में बसों के आगमन को लेकर पुरकाजी बाईपास फलौदा कट वह भूराहैडी कट पर अलग-अलग दो चैकिंग कर्मचारियों की तैनाती की गई है जो परिवहन विभाग की सभी बसों को बाईपास से ना जाकर पुरकाजी नगर पंचायत के अंदर को प्रवेश कराएंगे।

कस्बा पुरकाजी निवासी समाजसेवी नदीम अहमद गौर ने प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि उत्तराखंड व यूपी की सभी बसें बाईपास से जाती है जिससे कस्बे के लोगों को दो-दो घंटे परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे हजारों रुपए कि परिवहन विभाग को राजस्व की हानि होती है उन्हीं की शिकायत पर परिवहन विभाग के आला अधिकारियों ने सहारनपुर अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सभी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बस पुरकाजी के अंदर नगर पंचायत से होकर गुजरे आज उसी को लेकर परिवहन विभाग के आला अधिकारियों ने भूराहैडी कट व फलौदा कट पर कर्मचारियों की तैनाती की है और परिवहन विभाग की सभी बसें को पुरकाजी के अंदर से जाने के आदेश दिए गए हैं

समाजसेवी नदीम अहमद गौर की शिकायत पर की गई कार्रवाई रंग लाई अब सभी बसे पुरकाजी नगर पंचायत से होकर गुजर रही है पुरकाजी में बसों के आवागमन से जनता को परेशानी से छुटकारा मिला है वही सरकार को हजारों रुपए के राजस्व का लाभ मिलेगा।