बच्चे को कक्षा में बंद कर घर पहुंच गए शिक्षक, नोटिस जारी

in #muzaffarnagar2 years ago

IMG-20220630-WA0067.jpgमुजफ्फरनगर. गांव शेखपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के एक कक्ष में बच्चे को सोता हुआ छोड़ शिक्षक स्कूल का ताला लगाकर घर चले गए। तीन घंटे तक छात्र कक्षा में ही बंद रहा। उधर, छुट्टी के बाद घर न लौटने पर परिजन उसे तलाश करते रहे। गनीमत रही कि उसके रोने की आवाज स्कूल के पास खेल रहे अन्य बच्चों ने सुन ली और परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्कूल खुलवाकर बच्चे को बाहर निकाला गया। बच्चा तभी से सहमा हुआ है। परिजनों की शिकायत पर एबीएसए ने स्कूल को नोटिस जारी किया है। गांव शेखपुरा निवासी नौशाद का छह वर्षीय बेटा साहद गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ता है। मंगलवार को साहद स्कूल में पढ़ाई करते समय कक्षा में ही सो गया। दोपहर साढे़ 12 बजे छुट्टी हुई तो सभी बच्चे घर चले गए, लेकिन साहद कक्षा में ही सोता रहा। करीब डे़ढ बजे शिक्षक और अन्य स्टाफ भी कक्षाओं को देखे बिना ही स्कूल का ताला लगाकर घर चले गए। छात्र के घर न पहुुंचने पर परिजन उसकी तलाश शुरू की। करीब तीन घंटे बाद स्कूल के पास खेल रहे बच्चों ने साहद के रोने की आवाज सुनी और अपने परिजनों को बताया। इसके बाद मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने स्कूल में छात्र के बंद होने की सूचना शिक्षकों को दी। इसके बाद शिक्षामित्र के यहां से स्कूल की चाबी मंगाकर साहद को बाहर निकाला गया। बच्चा रोते हुए अपने परिजनों से लिपट गया। पिता नौशाद के मुताबिक साहद सहमा हुआ है। उसने स्कूल जाने से ही मना कर दिया। टीचर की लापरवाही से एक बच्चे की जान जा सकती थी। उन्होंने एबीएसए पंकज अग्रवाल से इसकी शिकायत की है। मामले की जानकारी कराई गई है। साथ ही सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया कि वह छुट्टी के बाद कक्षाओं की अच्छी तरह जांच करने के बाद ही स्बंद करें।