अवैध कब्जे को लेकर क्रांति सेना ने एसएससी से की मुलाकात

in #muzaffarnagar2 years ago

मुज़फ्फरनगर: Screenshot_20220518-011235__01.jpgक्रांति सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर गांव रसूलपुर निवासी महिला मुनेश देवी के प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले मेहंदी अजगर सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार करने व महिला के प्लॉट को कब्जा मुक्त कराने की मांग की*
क्रांति सेना के नेता पीड़ित महिला को साथ लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि महिला द्वारा उक्त आरोपियों से वर्ष 2015 में 511 वर्ग गज का प्लाट खरीदा गया था प्लाट का दाखिल खारिज हो जाने के बावजूद उक्त आरोपी प्लाट पर कब्जा जमाए हुए हैं। जबकि पीड़ित महिला चौकी- थाना, विधायक ,सांसद सहित आला अफसरों की चौखट पर मदद की गुहार लगा चुकी है एसएसपी महोदय ने महिला की पीड़ा को समझते हुए संबंधित थाने को आदेश जारी किया। इस दौरान आनंद प्रकाश गोयल, ( जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना), देवेंद्र चौहान (महानगर अध्यक्ष), लोकेश सैनी (युवा जिलाध्यक्ष) राजन वर्मा, गोपी वर्मा ,सौरव रॉय, कपिल उपाध्याय, करण कुमार आदि मौजूद रहे।