मुजफ्फरनगर का लाल एसएसबी का जवान असम में शहीद

in #muzaffarnagar2 years ago

मुजफ्फरनगर।नगरScreenshot_20220527-094540__01.jpg पालिका परिषद के पूर्व सभासद प्रमोद बालियान उर्फ प्रमोद रेत्ते वाला का पुत्र SSB जवान अंकित चौधरी असम के कोकराझार में हए हमले में शहीद हो गया। परिवार को जानकारी मिली तो घर में कोहराम छा गया। देर रात असम से अंकित को कई गोलियां लगने की सूचना परिवार के लोगों को मिली थी। जिसके बाद अस्पताल में जवान के देहांत की जानकारी सामने आई। नगर पालिका वार्ड के पूर्व सभासद प्रमोद रेत्ता वाले निवासी द. कृष्णापुरी का पुत्र 30 वर्षीय अंकित चौधरी असम के कोकराझार जिले में भारत-भूटान सीमा के समीप शस्त्र सीमा बल में पोस्टेड था। पारिवारिक सूत्रो के अनुसार देर सायं परिवार के लोगों को जानकारी मिली थी कि एक हमले में अंकित चौधरी को कई गोली लगी हैं। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। अंकित के अस्पताल में आइसीयू में भर्ती होने की जानकारी भी परिवार के लोगों को दी गई। लेकिन देर रात काेकराझार से अंकित के शहीद होने की खबर आई। बड़े भाई माेनू ने बताया कि अंकित एसएसबी में 2013 में भर्ती हुआ था। कई पोस्टिंग के बाद उसे कोकराझार भेज दिया गया था। बताया कि इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल रही है कि हमला किसने किया। सूत्रो की माने तो भारत-भूटान सीमा के समीप नक्सली हमले में अंकित को गोलियां लगी हैं। हांलाकि किसी भी अधिकारिक सूत्र ने घटना की पुष्टि नहीं की है। परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें सिर्फ अंकित के गोलियां लगने की जानकारी दी गई। जिसके बाद उसके देहांत की खबर आई। अंकित का शव शुक्रवार सायं तक दिल्ली और वहां से देर रात पैतृक आवास पर आने की उम्मीद है। अंकित के परिवार में पत्नी 6 तथा डेढ वर्षीय दो बेटियां हैं।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।....todazsnews🙏🌹