आकाशीय बिजली गिरी, मौहल्ले में फैली दहशत

बालिका हुई बेहोश, तहसीलदार पहुंचे मौके पर
बुढ़ाना। कस्बा तथा देहात क्षेत्र में शाम करीब 5 बजें धूल भरी आंधी व तूफान के बाद हल्की बारिश आरम्भ हो गई। इसी दौरान कस्बे की सफीपुर पट्टी में आकाशीय बिजली गिरने से दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पहुंचे तथा मुआयना किया। कस्बा व देहात क्षेत्र में बारिश आरम्भ होते ही आसमान में आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट होने लगी। इसी दौरान मंदवाड़ा रोड़ सफीपुर पट्टी निवासी मुजाहिद पुत्र मुस्ताक के घर के पास स्थित बिजली के खंभे के पास आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने के कारण मुजाहिद के मकान का कुछ हिस्सा ‌क्षतिग्रस्त हो गया। आकाशीय बिजली की तेज आवाज के कारण मुजाहिद की 8 वर्षीय बेटी शिफा बेहोश हो गई। आकाशीय बिजली की तेज आवाज व घटना से मौहल्ले में दहशत फैल गई। सभी मौहल्ले वाले गली में एकत्र हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सतीश चंद बघेल राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होनें घटना स्थल का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बताया कि तेज आवाज के कारण बालिका बेहोश हुई थी। उसे चिकित्सक को दिखाया गया है। वह ठीक है, डर के कारण बेहोश हुई थी। उन्होनें बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। कोई खास नुकसान नही हुआ है।