हलवाई के साथ मारपीट के बाद दो पक्षों में पथराव

101.jpg
ककरौली । जलेबी बना रहे हलवाई पर तीन व्यक्तियों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद कुरैशी समाज के दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। जिसमें कई व्यक्तियों को चोटें आई। घटना के दौरान गांव में भगदड मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शरारती तत्वों को दौडाया तथा आठ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। घायल हलवाई ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तनाव को लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
थाना व ग्राम ककरौली में निर्माणाधीन मकान के पास स्थित पशुओं की अखोर हटाने को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर दो गुटों में रंजिश के कारण पिछले तीन दिनों से लगातार पथराव हो रहा है। सोमवार को इसी रंजिश में पुनः दो गुटों में पथराव हुआ। तीन मुख्य रास्तों पर हुए पथराव के कारण गांव में भगदड मच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सईद कुरैशी अपनी हलवाई की दुकान पर जलेबी बना रहा था कि तभी गांव के नौशाद, शादाब और दानिश आये तथा गांव में वापस लौटे एक युवक की हत्या कर देने की बात करने लगे। जिस पर सईद कुरैशी उन्हें वहां से चले जाने को कहा। तभी तीनों युवकांे ने सईद कुरैशी पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया तथा दुकान का सामान उठाकर बाहर फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल सईद कुरैशी को उपचार के लिए ले जा रही थी कि पथराव शुरू हो गया। बवाल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों को दौडाया व दोनों पक्षों के आठ व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ककरौली अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दोनों पक्षों में विवाद जारी है लेकिन कोई तहरीर नहीं आती है। उपद्रव करनेवालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल दोनों पक्षों के आठ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।