जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन की बढ़ी धड़कन

मुस्लिम धर्मगुरुओं से जूमे की नमाज घर के समीप वाली मस्जिद में पड़ने की अपील की
मुजफ्फरनगर। जुमे की नमाज को लेकर समूचे प्रदेश में पुलिस टीम व अधिकारियों के दिलों की धड़कन बढ़नी शुरु हो गई हैं। गत दिनों नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान से क्षुब्ध मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया। गत शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में जूमें की नमाज के बाड़ उग्र आंदोलन किया गया था,जिसमें सरकारी राजस्व व प्राईवेट संपत्ति का काफी नुकसान हुआ था। वहीं उग्र आंदोलन करियों की सीसीटीवी कैमरों की सहायता से सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। वहीं समूचे प्रदेश में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी परिस्थिति में दंगा न हों पाए। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा परिस्थिति को नियंत्रण करने के लिए नगर के तमाम थाने व चौकी प्रभारियों को ब्रीफ करते हुए आराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने व संवेदनशील इलाकों में चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके व संवेदन शील क्षेत्रों में फोर्स के साथ पैदल भ्रमण कर स्तिथि को भांपा हैं। इसके अलावा जुमे की नमाज के बाद घर जाने की अपील की गई। जूमें की नमाज को घर के समीप वाली मस्जिद में पड़ने एवं किसी भी प्रकार का दंगा न करने की अपील की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह बहादुर एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह के द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर के हृदय स्थली शिव चौक मीनाक्षी चौक एवं संवेदनशील क्षेत्रों मुख्य बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर नगर की आवाम को सुरक्षा का एहसास कराया है। बता दें कि कल जुमे की नमाज को लेकर जनपद भर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में दिखाई दे रहा है वही पुलिस प्रशासन की खुफिया निगाहें अराजक तत्व पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा अराजक तत्व शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों को खुली चुनौती देते हुए कहा गया कि शांति भंग करने एवं नगर की फिजा को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की खैर नहीं होगी। नगर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ड्रोन कैमरे एवं खुफिया निगाहें तैनात की गई है जो पल-पल की खबर प्रशासन तक पहुंचाएगी।