जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं सम्बन्धित चिकित्सको एवं अधिकारियो को दिये निर्देश

WhatsApp Image 2022-05-08 at 6.35.28 PM.jpeg
मुजफ्फरनगर । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश , व्यापार तथा कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह) उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद मुजफ्फरनगर का भ्रमण किया। जिसमें सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जनों के साथ बैठक निरीक्षण भवन सिचाई विभाग उसके उपरांत दर्पण पैलेस में जनप्रतिनिधियों के साथ एवं विचार परिवार के साथ बैठक की। इसके पश्चात जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने प्रत्येक वार्ड में जाकर आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं मरीजों से वार्ता कर दवाई डॉक्टरों को समय से आना इत्यादि के बारे में पूछा और उन्होंने कोरोना लैब, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, स्पेसल वार्ड, इमरजेन्सी वार्ड, नर्स डयूटी आदि का निरीक्षण किया। एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दवाई की उपलब्धता ठीक रहे। किसी भी दशा में लापरवाही ना की जाए। इसके उपरांत ग्राम रामपुर स्थित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने गौशाला परिसर का निरीक्षण करते हुए गौ पूजन का कार्यक्रम किया। आश्रय स्थल पर 87 निराश्रित गौवंश सरक्षित मिले। चारा काटने की मशीन, स्वच्छ पेयजल, बिजली प्रकाश की व्यवस्था पाई गई। इसके पश्चात मंत्री ने मनरेगा/ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाब जीर्णोद्धार एवं चबूतरो का सिलान्यास कर वृक्षारोपण किया। ग्राम रामपुर में खुली चौपाल लगाकर ग्राम वासियों से वार्ता की एवं गांव से संबंधित समस्या के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की कुछ ग्राम वासियों ने बिजली समस्या, छुट्टा गोवंश आदि को लेकर मंत्री को अवगत कराया। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात माननीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत जनपद के अंतिम पायदान के व्यक्ति को योजना के द्वारा लाभान्वित किया जाएगा। यही सरकार की प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की जो भी शिकायतें हैं उनका गुणवत्ता एवं स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।