एक कुंतल गोमांश के साथ दो गिरफ्तार,दो फरार

Screenshot_20220502-174446_Gallery.jpg
मुजफ्फरनगर। शिव सैनिकों ने ई-रिक्शा से लेकर जा रहे गोमांश को गोकश सहित पकड़कर पुलिस को सौप दिया हैं। जबकि बाइक पर सवार दो युवक मोके से फरार होने में कामयाब हो गए। वही थाने पर एकत्रित होकर शिव सैनिकों के द्वारा गोकशों के विरूध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांंग की। नई मंडी थाना अध्यक्ष ने शिव सैनिकों को कार्यवाही कर सख्त सजा दिलवाये जाने का आश्वासन देते हुए शांत कर मामले को संभाल लिया।
सोमवार को शेरनगर निवासी बाबू व एक अज्ञात के साथ खालापार से ई-रिक्शा के माध्यम से करीब एक कुंतल गाय का मांश लेकर नई मंड़ी थाना क्षैत्र के गांव शेरनगर लेकर जा रहे थे। गांव अलमासपुर चौक के समीप ई-रिक्शा में पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवको ने साइड़ मार दी जिससे मांश पर रखी चादर उतर गयी। वही अलमासपुर चौक से होते हुए शिव सेना के तेजतर्रार व सामाजिक कार्यों में महारथ हासिल करने वाले जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के द्वारा तत्काल नई मंड़ी पुलिस को जानकारी देते हुए दोनो गोकशों को पकड़ लिया। इस दौरान बाइक पर सवार दो गोकश मौके भागने में सफल हो गए। वही गोकशी की सूचना पर शिवसेना के तमाम कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर नई मंडी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुुंचे एंव गोमांश को कब्जे में लेते हुए दोनों गोकशों को थाने में ले गये। बताया जा रहा हैं कि गाय का मांश शहर कोतवाली थाना क्षैत्र के अंर्तगत मोहल्ला खालापार निवासी नौशाद के यहां से नई मंड़ी थाना क्षैत्र के गांव शेरनगर में लेकर जा रहा था,जो ईद की एक संध्या पूर्व रात्रि में शेरनगर में बांटा जाना था। नई मंडी थाना पुलिस के द्वारा गोकशों के विरूध कार्यवाही की जा रही हैं। जागरूक लोगों का जागरूक सामाजिक संगठन शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में नई मंड़ी थाना पुलिस से गोकशों के विरुद्ध कार्यवाही कर जल्द से जल्द व सख्त सजा दिलवाये जाने की मांग की हैं। वही शिव सेनिकों के द्वारा जल्द कार्यवाही न होने पर हंगामा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी हैं।