कोल्हू में लगी भयंकर आग से हजारों का नुकसान

Screenshot_20220505-124442_Drive.jpg
-पुलिसकर्मियों ने जान पर खेल बुझाई आग
-ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज को आग बुझाते देख की सराहना
भोपा । भोपा थानाक्षेत्र के एक गुड कोल्हू में लगी भयंकर आग से हजारों रुपये का नुकसान हो गया कोल्हू में पड़ी खोई में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे जौली चौकी के पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आंधी तूफान तेज होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड की गाड़ी ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ग्रामीणों ने कोल्हू में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। भोपा थाना के जौली चौकी क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग में वकील पुत्र इस्लाम के बंद पड़े गुड कोल्हू में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई आग लगने की सूचना पर जौली चौकी इंचार्ज संदीप कुमार पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुँचे उस समय कोल्हू में पड़ी गन्ने की खोई व भूसे मे भयंकर आग लगी हुई थी चौकी इंचार्ज अपनी जान की परवाह किये बिना पुलिसकर्मियों को साथ लेकर आग बुझाने में जुट गये पुलिस को आग बुझाता देख ग्रामीणों ने भी हिम्मत जुटाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा तेज होने के कारण आग बढ़ती चली गई लेकिन चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने तेज आग की परवाह किये बिना आग पर काबू पाने के प्रयास जारी रखें और चौकी पर तैनात कांस्टेबल ललित मोरल व नरेंद्र नागर पास में खड़े हैंडपंप से पानी लाकर आग पर डालते रहे सूचना के घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक कोल्हू स्वामी को हजारों रुपए का नुकसान हो गया

ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को बताया फरिश्ता
जोली चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के आग बुझाने के प्रयासों को देखकर ग्रामीणों ने खुले मन से पुलिस कर्मियों की तारीफ की ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुलिसकर्मी आग बुझाने का प्रयास न करते तो आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना थी गांव के मुजीब उर रहमान, मटरू, परवेज, उवेश अहमद, शाहरुख, इरशाद, जावेद, नवाजिश, साहिब, बुरहान, साकिब, जुबेर, इस्लाम, मुनासिब, राशिद, नावेद, शमशाद आदि ने उप जिलाधिकारी जानसठ से कोल्हू स्वामी के लिए मुआवजे की मांग की है