आइडियल किड्स में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया

IMG-20220508-WA0038.jpg
मुज़फ्फरनगर। नई मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में मदर्स डे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ० संजीव बालियान की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता बालियान के साथ पूर्व विधायक उमेश मलिक की धर्मपत्नी श्रीमती इंद्ररेखा एवं नगर मजिस्ट्रेट की धर्मपत्नी श्रीमती आकांक्षा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में विभिन्न गीतों पर जमकर नृत्य किए एवं अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से सभी को मोहित किया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी माताओं को अपने नन्हें हाथों से बने सुंदर ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर के अपनी ममता का इजहार किया तो वही उपस्थित माताओं ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं विजेता माताओं को उपस्थित अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें प्ले क्लास के मने की माता सोनिया हुरिया एवं नर्सरी के अनय की माता आकांक्षा सिंह रियांश की माता पिंकी जैन एलकेजी के जूहेन की माता रुखसाना ,रिद्धिमा की माता दिशा जैन एवं यूकेजी की मिशिका जैन की माता शिल्पी जैन एवं आरोही की दादीजी ने विजय हासिल की। निर्णायक की भूमिका का निर्वाह श्रीमती शुचि जैन एस.डी.पब्लिक ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बालियान ने कहा कि भारत का तो प्रत्येक दिन मदर डे होता है, जहां हर एक मां अपने बच्चे का लालन पालन बड़े ही लाड चाव से करती है। मुझे खुशी है कि आइडियल किड्स भी एक मां की तरह से इन बच्चों को संस्कारित करने में अहम भूमिका निभा रहा है, मैं यहां की विचारधारा से बहुत ही प्रभावित हूं ।
IMG-20220508-WA0044.jpg
स्कूल के निदेशक पी.के. जैन ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्र का भविष्य एक मां के ही हाथ में है क्योंकि एक बच्चे की परवरिश का काम राष्ट्र चलाने से भी बड़ा होता है यदि प्रत्येक मां अपने इस कर्तव्य को बखूबी निभाए तो भारत में आज भी वर्धमान महावीर, गौतमबुद्ध, वीरशिवाजी , राणा प्रताप एवं लक्ष्मी बाई जैसी संतानें जन्म ले सकती हैं। इस अवसर पर प्रसिद्धि शूटर श्रीमती रेखा तोमर, फुलकारी की अध्यक्षा श्रीमती कक्कड़ एवं श्रीमती लता मैडम ने भी बच्चों के कार्यक्रम से प्रभावित होकर स्कूल की सभी अध्यापिकाओं को बधाई दी ।इंचार्ज नीता अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कुशल संचालन श्रीमती दीप्ति मित्तल ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।