पुलिस ने मुठभेड़ में दो टाप टेन बदमाश गिरफ्तार किये

खतौली। रविवार को कोतवाली पुलिस ने गंग नहर पटरी मार्ग व टबीटा मोड के समीप से मुठभेड़ में दो टाप टेन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने बदमाशों से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश के विरुद्ध करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज है। वही पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। पुलिस ने बदमाशों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि गंग नहर कावड़ पटरी मार्ग वाल्मीकि श्मशान घाट के समीप पुलिस रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया तो उक्त युवक ने भागते हुए पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम राजकुमार उर्फ बबलू पुत्र किरनपाल हाेली चौक खतौली बताया। वही दूसरी और कोतवाली पुलिस ने हाइवे पर टबीटा मार्ग पर मुठभेड के दौरान हिस्ट्रीशीटर और टाप टेन बदमाश सोनू पुत्र घसीटा गांव तिंगाई खतौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक-एक तमंचा, कारतूस व खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार बदमाशों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुदकमें कोतवाली में दर्ज है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश शराब तस्कर और शातिर चोर है। जिनकी पुलिस काफी समय से तलाश में लगी थी। पुलिस दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खांगलने में लगी है। पुलिस ने दोनों बदमाशों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।