अतिक्रमण पर जमकर चला बुलडोजर, व्यापारी सहमे

IMG_20220511_184359.JPG
खतौली। बुधवार को नगर में अतिक्रमण के जाल को तोड़ने के लिये अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों की दुकानों पर जमकर बुलडोजर चलाया, इस दौरान दुकान के आगे नाले पर पक्के स्लेप और टिन शेड को महाबली से तोड़कर कब्जे में ले लिया, अतिक्रमण अभियान जानसठ रोड, रेलवे रोड, पंजाबी कालोनी, जानसठ तिराहे तक चलाया गया। उधर अभियान के दौरान व्यापारी भी सहमे नजर आये, अधिकारियों ने व्यापारियों को दुबारा से अतिक्रमण करने पर जुर्माना और कार्यवाही करने की चेतावनी दी, एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर चलाया जायेगा, उन्होंने व्यापारियों से खुद भी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने के लिये दो दिन का समय दिया है। बता दे खतौली एसडीएम जीत सिंह राय ने तहसील परिसर में नगर के व्यापारियों और गणमान्य लोगों की बैठक लेकर उनसे कस्बे को जाम व अतिक्रमण से मुक्त करने के लिये सुझाव मांगे थे। जिसमें सभी व्यापारियों ने अपने अपने सुझाव एसडीएम के समक्ष रखे थे। इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों से अपनी दुकानों के आगे किये गये अतिक्रमण को हटाने की अपील की थी। उन्होंने 1 अप्रेल से कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में बुधवार को एसडीएम जीत सिंह राय ने नगर पालिका अधिकारियों के साथ कस्बे में जानसठ रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी, इस दौरान दुकानों के आगे किये गये पक्के अतिक्रमण को एसडीएम ने बुलडोजर से तुड़वा दिया, और दुकान के ऊपर डाले गये टिन शेड को बुलडोजर से तोड़कर पालिका अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया, अभियान के दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालो से जुर्माना भी वसूल किया, वही महाबली के चलने से व्यापारी भी सहमे से नजर आये, कुछ अधिकारियों ने अभियान चलने से पहले ही दुकानों के आगे से अतिक्रमण खुद ही हटा लिया था। महाबली जानसठ रोड से लेकर रेलवे रोड, पंजाबी कालोनी, जानसठ तिराहे तक जमकर चला, एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहेगा, उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी दी, अभियान चलने से पहले ही व्यापारी खुद ही अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटा लें, नही तो उक्त व्यापारी के खिलाफ जुर्माना और कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। एसडीएम जीत सिंह ने व्यापारियों को दो दिन का समय दिया है, दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने के लिये।