शहर की समस्याओं को लेकर डीएम से मिली हिंदू महासंघ की टीम

in #muzaffarnagar2 years ago

IMG-20220425-WA0055.jpgमुज़फ्फरनगर शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिली हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम, भोपा रोड पर लाईट लगवाने व सडक निर्माण की मांग, डीएम को सौंपा मांगपत्र मुजफ्फरनगर। शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज जनपद की समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ ने संयुक्त रूप से कचहरी में जिलाधिकारी को एक मांगपत्र सौंपकर समाधान की मांग की है, जिसमें विशेषकर भोपा रोड पर विश्वकर्मा चौक से बाइपास तक सडक पर लाईट लगवाने व भोपा रोड का निर्माण पूरी कराने की मांग मुख्य रूप से उठाई गई है। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम ने मिलकर कचहरी में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को एक मांगपत्र सौंपा गया। इस अवसर हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने बताया कि भोपा रोड पर अनेक कालोनियां, स्कूल, कालेज, अस्पताल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं विभिन्न प्रकार की दुकानें है। बाइपास से विश्वकर्मा चौक तक रात में लाइट की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण अंधेरा छाया रहता है। इसी के चलते बाइपास पर रोडवेज़ बस से उतरने वाली सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने डिवाइडर पर लाईट लगवाने की मांग की है। इसके अलावा भोपा रोड का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग भी डीएम से की गई है। इसके अलावा कुछ माह पूर्व स्कूल बस दुर्घटना के मामले में स्कूल प्रबंधक तधा संबंधित विभाग पर कार्रवाई बाकी है। जिला अस्पताल में गंभीर मरीज को उपचार की सुविधा नहीं है और मरीजों को दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया जाता है, जिसमें मरीज की मौत हो जाती है। जिला प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया था, जिसमें जनता को काफी राहत मिली है। इस सराहनीय कार्य के लिए डीएम को बधाई दी है । ज्ञापन में अलवर में 300 साल पुराना हिंदू मंदिर तोड़ने की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की गई है। इस अवसर पर केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, पूनम शर्मा सभासद, पंडित रामानुज दूबे, एसपी सिंह, सतेंद्र सिंह, सुरेंद्र मित्तल, विक्की चावला, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, नदीम अंसारी आदि मौजूद रहे।