रेशु विहार में अंडरपास बनाने का विरोध , फ्लाईओवर की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

in #muzaffarnagar2 years ago

IMG-20220425-WA0052.jpg
परिक्रमा मार्ग पर रेशू विहार रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने का विरोध, ओवरब्रिज की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर: शहर के परिक्रमा मार्ग पर रेशू विहार रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने का विरोध करते हुए क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने अंडरपास निर्माण न करने की मांग की है और जिलाधिकारी के माध्यम से रेलमंत्री को मांगपत्र भेजा है, ओवरब्रिज बनाने की मांग की है। रेशू विहार व आसपास के निवासियों ने आज कचहरी पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से रेलमंत्री को मांगपत्र भेजकर बताया कि परिक्रमा मार्ग पर अनेक कालोनियां, स्कूल, कालेज, अस्पताल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं विभिन्न प्रकार की दुकानों हेतू मुख्य मार्ग है। रेशू विहार रेलवे फाटक की वर्तमान व्यवस्था से चंद मिनटों के लिए यातायात अवश्य रुकता है, किंतु चाहे क्षेत्रवासी हो या किसी व्यवसाय से जुडे अन्य व्यक्ति हों, किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है। यदि यहां पर अंडरपास बनता है तो क्षेत्र के सभी लोगो को परेशान होना पडेगा। अंडरपास बनने से कालोनी वासियों के लिए रास्ते की पर्याप्त सुविधा, जो आज है वह बाद में नहीं रह पाएगी। क्षेत्रवासियो ने मांग उठाई है कि अंडरपास के बजाय ओवरब्रिज निर्माण पर विचार किया जाए। क्षेत्रवासियों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग उठाई गई है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यदि उनकी मांग पर शीघ्र सुनवाई नहीं की गई तो शहर के जिम्मेदार लोगों के साथ धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर भारतवीर प्रधान, पूनम शर्मा सभासद, जयदेव बालियान, सहेंद्र सिंह, रजत कुमार, मुकेश चौधरी, सतेंद्र सिंह, गुरुदास सिंह, भूपेंद्र वर्मा, राजेश कुमार, एसपी सिंह, सुरेंद्र मित्तल, विक्की चावला, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, नदीम अंसारी आदि मौजूद रहे।