प्रबुद्ध समाजसेवियों ने शहीद ए आजम भगत सिंह को किया याद

in #muzaffarnagar2 years ago

प्रबुद्ध समाजसेवियों ने शहीद ए आजम भगत सिंह को किया याद
IMG-20220928-WA0002.jpg
मुजफ्फरनगर: आज पूरे देश में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का 115 वा जन्म दिवस मनाया जा रहा है। मात्र 23 साल की उम्र में आजादी की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ कर हिंदुस्तान के कोने कोने मैं युवाओं को जागरूक कर आजादी की लड़ाई में बलिदान होने का सपना संजोया था। उसी महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह का जन्मदिन मुजफ्फरनगर में प्रबुद्ध समाजसेवियों ने सरदार भगत सिंह को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया और उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं को जागरूक किया। मुजफ्फरनगर के प्रबुद्ध समाज सेवी मनीष चौधरी के राम दरबार कार्यालय पर मुजफ्फरनगर के सभी प्रबुद्ध समाजसेवियों और युवाओं ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को याद करते हुए सरदार भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए इंकलाब जिंदाबाद के नारे को बुलंद रखते हैं सरदार भगत सिंह को याद किया। इस अवसर पर मनीष चौधरी ने बोलते हुए कहा कि आज हम जिस लोकतंत्र में और आजादी के साथ रह रहे हैं उस आजादी के लिए हमारे महान क्रांतिकारियों ने अपने परिवार और जवानी को छोड़ देश के लिए मर मिटने की कसम खाकर आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया सरदार भगत सिंह ने मात्र 23 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए ना सिर्फ 1 लंबी लड़ाई लड़ी बल्कि हंसते हंसते वह फांसी के फंदे पर चढ़कर आज हम जिस आजादी के साथ हिंदुस्तान में सांस ले रहे हैं यह सब हमारे क्रांतिकारियों की बदौलत है कि आज हम हिंदुस्तान में स्वतंत्र रूप से जी रहे हैं देश के ऐसे सच्चे सपूत को हम हमेशा इस तरह ही याद करते रहेंगे और जब तक सूरज चांद रहेगा सरदार भगत सिंह तेरा नाम रहेगा इंकलाब जिंदाबाद सरदार भगत सिंह अमर रहे