सौ वर्ष पुराने जामुन और पीपल के वृक्ष काटने पर रोष जताया, मौके पर मिला शिवलिंग

in #muzaffarnagar2 years ago

IMG-20220904-WA0012.jpg
सौ वर्ष पुराने जामुन और पीपल के वृक्ष काटने पर रोष जताया, मौके पर मिला शिवलिंग

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सिविल लाईन पुलिस को दी तहरीर
पेड काटने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कचहरी गेट के निकट कोर्ट रोड पर गांधी आश्रम के सामने सौ वर्ष पुराने जामुन और पीपल के पेड काटने पर हिन्दू महासंघ के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रोष व्यक्त करते हुए सिविल लाईन पुलिस को इस सम्बन्ध में तहरीर देकर पेड काटने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। आज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे मनीष चौधरी ने मौके पर जाकर देखा तो उन्हें वहां प्राकृतिक शिवलिंग मिला, जिसके बाद उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच वहां पर पीपल के पौधे का रोपण किया। पुलिस ने मनीष चौधरी को त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हिन्दू महासंघ के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी पुत्र राजपाल सिंह, निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर ने सिविल लाईन पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अब से लगभग तीन-चार महीने पहले सर्विस क्लब कोर्ट रोड निकट गांधी आश्रम के सामने रात के समय वर्षों पुराना पिलखन का पेड अज्ञात व्यक्यिों द्वारा काट दिया गया था, उस पर प्रशासन ने आज तक भी कोई संज्ञान नहीं लिया और न ही इसकी आज तक कोई जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद विगत मध्यरात्रि में फिर से दो पेड, जिनमें एक जामुन और दूसरा पीपल का शामिल हैं, को भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट लिया गया। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने पर आज जब वे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां पर दोनों वृक्षों का नामोनिशान नहीं मिला। वहां से सौ वर्ष पुराने पुरानों पेडों को धराशायी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मौके पर उन्हें एक प्राकृतिक शिवलिंग मिला, जिसके बाद उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ वहां पर पीपल एवं अन्य वृक्षों को रोपित किया। बाद में उन्होंने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को मौके पर बुलवाया। पुलिसकर्मियों ने मनीष चौधरी से कहा कि आप इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करायें, हम कार्यवाही करेंगे, जिसके बाद प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा अर्चक पुरोहित संघ से पंडित बृज बिहारी अत्रि, कश्यप समाज समिति से नवीन कश्यप, युवा विकास समिति से हंसराज कश्यप आदि शामिल रहे।