वृधाश्रम में रह रहे वर्धाओ के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश - शालू सैनी

in #muzaffarnagar2 years ago

अपनों से ठुकराए गए वर्धाओ के लिए एक छोटा सा सहयोग व् थोड़ा सा समय सेकड़ो के चेहरे की मुस्कान बन सकता है: क्रांतिकारी शालू सैनी
IMG-20220830-WA0120.jpg
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 30 अगस्त को वृधाश्रम में रह रहे वर्धाओ के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की गयी इण्डिया बुक ऑफ़ रिकॉड होल्डर क्रांतिकारी शालू सैनी ने जाकारी देते हुए बताया की जो माताए व् बाबा अपने परिवार से ठुकराए गए है और वृधाश्रम में रहते है उन्हें बस थोड़ा समय आपका चाहिए आप उनको थोड़ा समय देकर देखो उनके चेहरे की मुस्कान से आपकी आत्मा को कितना सुकून मिलेगा अपने लिए व् अपनों के लिए तो दुनिया जीती है लेकिन जो प्यार के लिए तरसते है जिनको अपनों ने ही ठुकराया है यदि हम थोड़ा सा भी उनके लिए जिए तो उनके चेहरे की मुस्कान आपको. अलग सुकून देगी उनके हाथ जो आशीर्वाद के लिए उठते है उसमे कोई लालच नहीं होता बल्कि उनकी आँखों में वो दर्द होता है जिसको हम कभी देख नहीं पाते उनके चेहरे की मुस्कान के लिए मुझे नटखट बनकर उन्हें हंसाना उनके साथ मस्ती करना डांस करना उनके मन की बात सुन्ना उन्हें अपने हाथो से कुछ खिलाना मुझे बहुत सुकून देता है यदि आप भी दुसरो के चेहरे की मुस्कान बनना चाहते है तो अपनों से ठुकराए गए वर्धाओ के लिए वृधाश्रम में थोड़ा समय जरूर बिताये

एक निवेदन हम जनता से करना चाहते हु की हम एक वृधाश्रम बनाना चाहते है लेकिन उसके लिए हमे जमीन की आवयश्कता है यदि कोई दानवीर हमे जगह दान कर सके तो इस नेक कार्य की सुरुवात जल्द हो सकती है दानवीर योद्धा इस कार्य में हमारा मार्गदर्शन जरूर करे
यदि कोई बेसहारा बुजुर्ग है माता जी हो या बाबा आप हमारे दिए गए नंबर 8273189764 पर सम्पर्क करे ताकि हम उनका सहारा बन सके
इण्डिया बुक रिकॉड होल्डर क्रांतिकारी शालू सैनी
राष्टीय अध्यक्ष साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट