विधायक अनिल कुमार ने सभी आरोपों को बताया निराधार

in #muzaffarnagar2 years ago

IMG-20220901-WA0010.jpg
सपा कार्यकर्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए फूंका रालोद विधायक अनिल कुमार का पुतला

विधायक अनिल कुमार ने सभी आरोपों को बताया निराधार

जनपद मुजफ्फरनगर में गुरुवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक स्थित समाजवादी कार्यालय पर समाजवादी कार्यकर्ता इसरार अल्वी ने पुरकाजी विधानसभा सीट से सपा रालोद गठबंधन से विधायक बने अनिल कुमार का पुतला फूंकते हुए विधायक अनिल कुमार पर गंभीर आरोप लगाए सपा कार्यकर्ता कार्यकर्ता इसरार अल्वी का कहना है कि पुरकाजी विधायक अनिल कुमार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन से विधायक बने हैं मगर किसी भी त्यौहार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो नहीं लगाते यह केवल राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की फोटो लगाते हैं इससे उनकी भावना आहत हो रही है जिस वजह से उन्होंने पुरकाजी विधायक अनिल कुमार का पुतला फूंका है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के विधायक मुस्लिम विरोधी है और उनका साफ तौर पर कहना है कि वे राष्ट्रीय लोक दल से चुनाव जीते हैं इसलिए वे मुस्लिम का काम नहीं करेंगे हालांकि इस दौरान उसके साथ पार्टी का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता मौजूद नहीं था इस मामले में राष्ट्रीय लोकदल विधायक अनिल कुमार ने कहा कि इसरार अली द्वारा जो भी आरोप उन पर लगाए गए हैं वह निराधार और झूठे हैं क्योंकि उन्होंने विधायक निधि की डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि में से 60 लांख रुपयों से मुस्लिम बस्ती में सड़के बनवाई है उन्होंने कहा एक सड़क बनवाना चाहते थे जिस पर उन्होंने कहा था कि अगली किस्त में उसकी सड़क भी बनवा देंगे मगर इसरार अली को यह बात बुरी लग गई जिस कारण उसने उन पर गलत और मनगढ़ंत आरोप लगाने शुरू कर दिए इस मामले में उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है वह राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी गठबंधन से चुनाव जीते हैं इसलिए वे सभी नेताओं का बराबर सम्मान करते हैं वे राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी और अखिलेश यादव का बेहद सम्मान करते हैं इसके साथ ही फोटो की अगर बात करें तो उनके घर पर दोनों नेताओं के साथ साथ में पुरानी पार्टी बसपा में रहे हैं बसपा सुप्रीमो मायावती का फोटो भी उन्होंने अपने घर से नहीं हटाया इसलिए यह कहना चाहते हैं कि वे हर किसी नेता का सम्मान करते हैं इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का कहना है कि इसरार अल्वी द्वारा की गई यह घटना बेहद खराब है यह अनुशासनहीनता है इस वजह से पार्टी की मीटिंग बुलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी मामला कोई सड़क बनवाने को लेकर है जिस वजह से वह विदा विधायक जी से नाराज हुआ जो आरोप विधायक पर लगा रहे हैं वह आरोप सही नहीं है