प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल

in #muzaffarnagar2 years ago

IMG-20220930-WA0040.jpg
काली नदी का जल स्तर बढने से बर्बाद हुई सब्जी की फसलों का जल्द ही मुआयना करेंगे नगर मजिस्ट्रेट

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल

मुजफ्फरनगर। काली नदी का जल स्तर बढने से सब्जी की फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आज इस सम्बन्ध में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एक मंडल नगर मजिस्ट्रेट से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर पीडित किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। नगर मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिलाया कि सोमवार या मंगलवार को वे मौके पर जाकर फसलों को हुए नुकसान का मुआयना करेंगे। उन्होंने जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की आश्वासन भी दिया।
ज्ञातव्य है कि गत दिवस प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से मिलकर पीडित किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद मनीष चौधरी किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और काली नदी का जल स्तर बढने के कारण बर्बाद हुई किसानों की सब्जी की फसल का जायजा लिया था। मनीष चौधरी ने पीडित किसानों को भरोसा दिलाया था कि वे जिला प्रशासन से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलायेंग। आज इसी कडी में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी सैंकडों पीडित किसानों के साथ कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि शहर से सटी काली नदी के पास धोबी घाट के बराबर से खांजहापुर जाने हेतु कच्चा रास्ता है, जो कि कई वर्षों से कच्चा ही चला आ रहा है। उस रास्ते पर छोटे-छोटे सैंकडों गरीब किसानों की हजारों बीघा जमीन है। जिस पर खडी सब्जी की फसल जलभराव के कारण गलकर खराब हो गई है। जिस कारण गरीब किसानों के सामने दो वक्त की रोटी के भी लाले पड गये हैं। यह किसान सब्जी की फसल उगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। अपने खेतों पर जाने के लिये जिस रास्ते से इन किसानों का आवागमन है, वह कच्चा है, जो जलभराव के कारण आवागमन के लायक नहीं रहा। इसके चलते वह खेतों पर नहीं जा पाते, अगर यह मार्ग पक्का ह ो जाये तो समय रहते किसान भाई अपने खेतों में जाकर भरा पानी निकाल सकते हैं। मनीष चौधरी ने इस रास्ते को पक्का बनवाने तथा सब्जी की फसल बर्बाद होने से आर्थिक तंगी झेल रहे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने मनीष चौधरी और उनकी समाजसेवी टीम तथा किसानों को भरोसा दिलाया कि वे सोमवार या मंगलवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे और पीडित किसानों को मुआवजा जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा बबलू, अजय, हंसराज कश्यप, प्रवेश, नवीन कश्यप, मौ. फैजान, राकेश, आशीष, संजीव आदि समेत सैंकडों किसान मौजूद थे।