जनपद मुज़फ्फरनगर में छात्रनेता अमन जैन ने रखी 33% सीट वृद्धि की मांग

in #muzaffarnagar2 years ago

छात्रनेता अमन जैन ने रखी 33% सीट वृद्धि की मांग
IMG-20220830-WA0043.jpg
आज डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम डी ए वी कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललित कुमार को यूजी पाठ्यक्रमों में 33% सीट वृद्धि हेतु मांगपत्र सौंपा,
जिसमें छात्र संघ नेता अमन जैन ने बताया है कि सन 2014 से अब तक किसी भी यूजी पाठ्यक्रम में सीट की वृद्धि नहीं हुई है जबकि प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इसी के चलते चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने मेरठ मंडल के महाविद्यालयों में इस बार 33 पर्सेंट सीट वृद्धि के साथ यूजी पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी की है अतः हमारी मांग है कि छात्र हित का ध्यान रखते हुए माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में भी 33 परसेंट सीटों में वृद्धि की जाए जिससे कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित न रहे...
तथा साथ ही छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया की महाविद्यालय में नवीन सत्र 2022 - 23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिससे महाविद्यालय परिसर का अनुशासन भंग होने के आसार बने रहते हैं । इसी गहन विषय के संबंध मे महाविद्यालय की गरिमा हेतु हम महाविद्यालय प्रशासन से कुछ निम्न बिंदुओं की मांग करते हैं
1.आगामी प्रवेश प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जाएं।
2.प्रवेश प्रक्रिया के समयकाल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएं।
3.प्रवेश के समय प्रवेशार्थी और उसके साथ एक व्यक्ति ही व्यक्ति अभिभावक के रूप में महाविद्यालय परिसर में उपस्थित रहे।
4.महाविद्यालय से निर्गत सभी सूचनाएं समय से सूचना पट्ट पर चस्पा हो जाएं।
5.प्रवेश की मेरिट सूची महाविद्यालय की वेबसाइट पर भी समय उपलब्ध कराई जाएं।
6.प्रवेश के दौरान आने वाले वाहन महाविद्यालय पार्किंग में जमा कराएं जाए।
7.प्रवेश प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय में आने वालों की जांच उपरांत महाविद्यालय परिसर में प्रवेश करने दिया जाएं
जिस पर प्राचार्य डॉ ललित कुमार ने सभी मांगों के पूरा होने का आश्वासन दिया..
साथ में मुख्य रूप से कपिल कुमार, रुचिन नरवाल, निखिल गौतम, प्रेम, केशव राठी, आकाश बालियान, अंशुल चौधरी, अशफ़ाक़, मनताशा आदि मौजूद रहे...