नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम परिवारों को बचाया

in #muslim2 years ago

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान नेनिजी चैनल के इंटरव्यू में तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि नरेंद्र मोदी ने 13वीं सदी से जारी कुप्रथा को खत्म किया है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 3 तलाक कानून से देश के मुस्लिम महिलाओं और बच्चों की स्थिति सुधरी है। इसके साथ ही तीन तलाक कानून के बाद से तलाक की दर कम हुई है।

नरेंद्र मोदी मुस्लिम परिवार बचाये: आरिफ मोहम्मद ने इंडिया टीवी संवाद मंच पर कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गये तीन तलाक कानून से 90 फीसदी तलाक के मामलों में कमी आई है। इससे मुस्लिम परिवारों को बचाया गया है। तलाक के बाद बच्चों की जो स्थिति होती थी, उनका भविष्य बचा है। तीन तलाक का मामला सिर्फ मुस्लिम महिलाओं तक सीमित नहीं था। आरिफ मोहम्मद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने समाज सुधारक जैसा काम किया है।

वहीं ज्ञानवापी मस्जिद विवाद और मुगल काल हुई घटनाओं पर आरिफ मोहम्मद ने कहा कि उस दौर में जो भी दुष्कर्म हुए, उसे मुसलमानों को स्वीकार करना होगा कि ऐसा हुआ था, नहीं तो आपस में कड़वाहट बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से साउथ अफ्रीका में ट्रुथ कमीशन बना, उसी तरह से हमें भी कोई काम करना होगा। आरिफ मोहम्मद ने कहा कि मुगल काल में इस्लाम की कोई दीनी हुकूमत नहीं थी।

उन्होंने आगे कहा कि महमूद गजनबी और औरंगजेब ने जो भी दुष्कर्म किये हैं, अगर उसे हम नहीं मानते हैं तो उसके लिए हम जिम्मेदार हैं। और इससे कड़वाहट बनी रहेगी। लेकिन अगर हम ये कहते हैं कि मुगल बादशाह ने इससे अधिक गुनाह किया। इन्होंने तो अपने बाप और बेटी तक को कैद में रखा।

आरिफ मोहम्मद ने कहा, “औरंगजेब कैद में अपने पिता शाहजहां को सीमित पानी देता था। इसपर शाहजहां ने अपने बेटे को फारसी में खत लिखा था कि आखिर तुम कैसे मुसलमान हो जो अपने जिंदा बाप को पानी नहीं देते, वहीं हिंदू तो अपने मुर्दा बाप तक को पितृ पक्ष में पानी पिलाते हैं।” उन्होंने कहा कि इस तरह के औरंगजेब को मैं क्यों डिफेंड करूंगा।