जीवन के उद्देश्य व दिशा को दर्शाती है श्रीमद्भागवत कथा

in #musical8 months ago

0012.jpg

  • जीवन के उद्देश्य व दिशा को दर्शाती है श्रीमद्भागवत कथा
  • ग्राम अमगवां में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण प्रारंभ
  • ज्ञान यज्ञ सप्ताह का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

मंडला. ग्राम अमगवां बस स्टेंड के पास महिला मंडल के सहयोग से संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का भव्य कलश यात्रा के साथ शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। इस दौरान बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू हुई और ग्राम का भ्रमण कर बिझौली में स्थित माता विंध्यवासिनी मंदिर से होते हुए वापस कथा स्थल में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एक रंग के वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई।

बता दे कि कथा का वाचन कथा व्यास पदमी वाले पंडित संतोष शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पंडित संतोष शास्त्री जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है। जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जन्मों जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। वहीं महिला मंडल की सदस्यों ने बताया कि सात दिवसीय कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।