कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन

in #mushayra9 months ago

IMG-20231222-WA0100.jpg

झांसी: भारतीय जन नाट्य संघ एवं प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा मशहूर शायर कश्फ़ी झाँसवी ,जनकवि मदन मानव की स्मृति में धर्मनिरपेक्ष मुशायरा का आयोजन होटल वरदान में हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि पी एन दुबे एवं निहाल चंद्र शिवहरे,मुख्य अतिथि ओमप्रकाश साहू विशिष्ट अतिथि कैलाश साहू रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ शायर श्याम श्रीवास्तव सनम (डबरा) एवं जीपी वर्मा मधुरेश का उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा कीर्तिशेष कश्फ़ी झाँसवी एवं मदन मानव तथा संत कबीर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जवलन कर किया। कामरेड सीपी भार्गव द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा रंगकर्मियों द्वारा जनगीत प्रस्तुत किए गए।

वरिष्ठ कवियत्री संध्या निगम ने सरस्वती वंदना एवं अब्दुल जब्बार शारिब ने नअत पाक पढी। उपस्थित कवियों एवं शायरों जावेद अनवर, धर्मेन्द्र सारांश, नईम कोंचवी, राम बिहारी सोनी तुक्कड, बलराम सोनी, डा निहाल चन्द्र शिवहरे, अब्दुल जब्बार शारिब, हुसैन दीवाना, साकेत सुमन चतुर्वेदी, जी. पी. वर्मा मधुरेश, विनोद साहू झांसवी, राजेश तिवारी मक्खन, नसीम मुहफट टीकमगढ़, प्रमोद श्रीवास्तव साहिल, श्याम सुंदर श्रीवास्तव सनम, संध्या निगम, राकेश सोनी, सलीम रहबर, फारूक कैफ़ी, इस्लाम नज़र, हरशरण शुक्ला, डॉ मकीन कोंचवी, शेख़ आज़ाद अंजान, आदि ने आपसी प्रेम भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द को केन्द्रित कर काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृतिकर्मी डॉ मुहम्मद नईम ने स्वागत विनोद साहू झांसवी ने एवं आभार हर्ष साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विकास साहू, दर्श साहू, समीक्षा साहू, शेख अरशद, रोहित प्रजापति, माता प्रसाद शाक्य आदि उपस्थित रहे