पकड़ाते ही बॉयफ्रेंड को भाई बताने लगी लड़की, फिर बोली-फ्रेंड है, जानिए पूरा मामला

in #murena2 years ago

love_couple.jpg

मुरैना. प्लीज! मैडम छोड़ दो, हम भैया-बहन हैं। जब सख्ती दिखाई तो बोले हम फ्रेंड हैं। यह वाक्या है मुरैना का जहां शहर के चंबल कॉलोनी पार्क में निर्भया मोबाइल प्रभारी लक्ष्मी भदौरिया व उनकी टीम ने एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा। नाबालिग युवक-युवती दोनों ही घर से स्कूल जाने का कहकर बस्ता (स्कूल बैग) लेकर निकले थे और पार्क में बैठकर इश्कबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी संदिग्ध गतिविधियां देख किसी ने निर्भया टीम को सूचना दी थी।

ये है पूरी घटना
19 अगस्त की सुबह आठ बजे चंबल कॉलोनी पार्क में एक लड़का व लड़की बस्ता लेकर पहुंचे। दोनों पहले तो मुंह बांधे हुए थे लेकिन जैसे ही पार्क में प्रवेश किया तो दोनों के चेहरे से कपड़ा हट गया और उनके चेहरे खिल उठे। वहां उनकी गतिविधियां संदिग्ध दिखीं तो किसी ने निर्भया मोबाइल प्रभारी लक्ष्मी भदौरिया को फोन कर दिया। वह तत्काल मौके पर पहुंचीं। पुलिस को देखकर पहले तो दोनों कुर्सी से खड़े होकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस जवान ने दौड़कर उनको पकड़ा।

open-button
patrika-logo-header

location
अपना शहर चुने
city dropdown
जन्माष्टमी 2022
ओपिनियन
शिक्षा
जॉब्स
ऑटोमोबाइल
गैजेट
हॉट ऑन वेब
पकड़ाते ही बॉयफ्रेंड को भाई बताने लगी लड़की, फिर बोली-फ्रेंड है, जानिए पूरा मामला

  • पार्क में संदिग्ध हालत में पकड़ाया प्रेमी जोड़ा
  • पकड़ाते ही बोला प्लीज! मैडम छोड़ दो, भैया- बहन हैं हम
  • छुट्टी के दिन भी स्कूल का कहकर पहुंचे थे पार्क

मोरेना

Published: August 20, 2022 09:58:50 pm

मुरैना. प्लीज! मैडम छोड़ दो, हम भैया-बहन हैं। जब सख्ती दिखाई तो बोले हम फ्रेंड हैं। यह वाक्या है मुरैना का जहां शहर के चंबल कॉलोनी पार्क में निर्भया मोबाइल प्रभारी लक्ष्मी भदौरिया व उनकी टीम ने एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा। नाबालिग युवक-युवती दोनों ही घर से स्कूल जाने का कहकर बस्ता (स्कूल बैग) लेकर निकले थे और पार्क में बैठकर इश्कबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी संदिग्ध गतिविधियां देख किसी ने निर्भया टीम को सूचना दी थी।

love_couple.jpg
प्रमोटेड कंटेंट

तेजी से वजन कम करना चाहते हैं? इसे पढे
PhenQ

: फुल-माउथ डेंटल इम्प्लांट की वास्तविक लागत
सर्च ऐडस

मधुमेह के शिकार लोगों के लिए ख़ास, डायबिटीज का खात्मा अब संभव है
Sugo Plus
ये है पूरी घटना
19 अगस्त की सुबह आठ बजे चंबल कॉलोनी पार्क में एक लड़का व लड़की बस्ता लेकर पहुंचे। दोनों पहले तो मुंह बांधे हुए थे लेकिन जैसे ही पार्क में प्रवेश किया तो दोनों के चेहरे से कपड़ा हट गया और उनके चेहरे खिल उठे। वहां उनकी गतिविधियां संदिग्ध दिखीं तो किसी ने निर्भया मोबाइल प्रभारी लक्ष्मी भदौरिया को फोन कर दिया। वह तत्काल मौके पर पहुंचीं। पुलिस को देखकर पहले तो दोनों कुर्सी से खड़े होकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस जवान ने दौड़कर उनको पकड़ा।

यह भी पढ़ें
अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला, प्रभारी को मारा थप्पड़, देखें वीडियो

पहले कहा 'मैडम छोड़ दीजिए हम भाई-बहन हैं'
निर्भया टीम ने जब नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा तो उनकी हालत खराब हो गई।काफी देर तक लड़का-लड़की खुद को भाई-बहन बताते हुए छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। युवक-युवती ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने गांव और पिता का नाम भी एक ही बताया लेकिन जब लड़की को अलग ले जाकर निर्भया टीम की प्रभारी ने बात की तो फिर उसने कबूल किया कि लड़का उसका फ्रेंड है। जिसके बाद दोनों के पिता को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया। वहीं इस कार्रवाई के दौरान चंबल कॉलोनी पार्क के चौकीदार ने निर्भया टीम प्रभारी लक्ष्मी भदौरिया से गुजारिश करते हुए कहा कि मैडम शाम को जरूर आना। मैं तो कुछ कह नहीं पाता लेकिन शाम के समय ऐसे कई जोड़े आते हैं जो यहां संदिग्ध गतिविधियां करते हैं, जिससे अन्य घूमने वाले को परेशानी होती है।