बिजवार के ग्राम जसगुआं में स्कूली बच्चों को उचित मूल दुकान से वितरित की गई खड़ी मूंग*

बिजवार के ग्राम जसगुआं में स्कूली बच्चों को उचित मूल दुकान से वितरित की गई खड़ी मूंग*IMG_20220527_224122.jpg

बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं काे सरकार द्वारा मूंग वितरण की जा रही है। ग्राम जसगुवां की उचित मूल्य दुकान के अंतर्गत आने वाली शासकीय विद्यालयाें में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को खड़ी मूंग वितरित की जा रही है| शासन की मंशा के अनुसार प्राथमिक शालाओं में पढने बाले प्रति छात्र को 10 किलो खड़ी मूग एवं माध्यमिक शालाओं में पढ़ने बाले प्रति छात्रों को 15 किलो खड़ी मूंग थैलाे में वितरित की जा रही है ग्राम जसगुवां की शा.उचित मूल्य दुकान में प्राथमिक शालाओ एवं माध्यमिक शालाओं के 346 बच्चे बच्चियों काे मूंग वितरित की जानी है | कई काे वितरित भी की जा चुकी है| ऐसे में जिन छात्राे के परिवाराे के राशन कार्ड है उनहै अभिभावकाे के राशन कार्ड पर ही मूंग दी जा रही है और जिन छात्राे के परिवाराे के पास राशन कार्ड ही नही है| ऐसे छात्रों को उनके ही स्कूल प्रबंधन द्वारा प्राधिकार पत्र दिया जा रहा है जिससे वह उचित मूल्य की दुकान पर मूंग प्राप्त कर सकेंगे|