कीमत 500 रुपये से भी कम लेकिन साउंड क्वालिटी और फीचर्स में जानदार हैं यह Bluetooth Speaker

in #mumbai2 years ago

यहां पर Mini Bluetooth Speakers under 500 की जानकारी है। धमाकेदार साउंड क्वालिटी वाले इन स्पीकर को स्मार्टफोन के साथ पेयर करके आप म्यूजिक को फुल एंजॉय कर सकते हैं।
अपने स्मार्ट गैजेट्स से पॉवरफुल साउंड पाने के लिए आप कम बजट में बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर लेना चाहते हैं तो यहां आपको बेस्ट ऑप्शन की जानकारी मिलेगी। आपको Amazon Great Indian Festival में मिल रहे बेस्ट क्वालिटी के Bluetooth Speakers under 500 की जानकारी यहां पर दे रहे हैं। इन स्पीकर्स की कीमत भले ही कम है लेकिन इनसे जबर्दस्त साउंड ऑउटपुट मिलता है।आप म्यूजिक के दीवाने हैं तो अपने स्मार्ट गैजेट्स के साथ इन स्पीकर्स को कनेक्ट करके जोरदार साउंड पा सकते हैं। इसके अलावा डांस प्रैक्टिस या सुबह योग और एक्सरसाइज करते वक्त म्यूजिक के लिए भी यह बढ़िया रहेंगे।जेब्रोनिक्स ब्रांड का यह Mini Bluetooth Speakers under 500 जबर्दस्त फीचर्स के साथ आता है। यह साइज में छोटा और पोर्टेबल है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ यूएसबी, एसडी कार्ड,एयूएक्स कनेक्टिविटी मिलती है। इसके साथ ही इसमें एफएम और कॉल फंक्शन भी दिया गया है। इसमें हैंडल भी है जिससे इसे कैरी करना बहुत ही आसान हो जाता है।यह हाल ही में लॉन्च किया गया Mini Bluetooth Speakers है। इसमें 40mm का डायनॉमिक ड्राइवर्स है और इससे दमदार साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है जिससे यह स्ट्रॉन्ग और स्टैबल कनेक्शन के साथ आपके स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट जैसे किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस सेयह Bluetooth Speaker लाइटवेट, पोर्टेबल और बेहद किफायती है। इसमें 3W का स्पीकर है जिससे बढ़िया साउंड आउटपुट मिलता है। इसकी बैटरी काफी पॉवरफुल है और एक बार चार्ज हो जाने के बाद 10 घंटे तक का प्लेटाइम इससे मिलता है। इसमें मल्टिपल कनेक्टिविटी है। यह ब्लूटूथ के साथ ही AUX केबल और एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करताmini-bluetooth-speker-under-500-rs-94659501.jpgmini-bluetooth-speker-under-500-rs-94659501.jpg

Sort:  

Please like 👍