दर्शन सोलंकी: IIT बॉम्बे में दलित छात्र की ख़ुदकुशी पर अंतरिम जांच रिपोर्ट क्या कहती है?

in #mumbai2 years ago

_128871431_d2f6ef3e-9b7f-4dba-9599-88b91a78b802.jpg

आईआईटी बॉम्बे में फ़र्स्ट ईयर के एक दलित छात्र की आत्महत्या के मामले में जाँच पैनल ने अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है.

जाँच पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आत्महत्या की एक संभावित वजह 'ख़राब अकादमिक परफ़ॉर्मेंस' हो सकती है.

अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया है कि सीधे तौर पर जातिगत भेदभाव से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं. परिवार वालों का आरोप है कि जातिगत भेदभाव के कारण अहमदाबाद के दर्शन सोलंकी आत्महत्या करने पर मजबूर हुए थे.

आईआईटी बॉम्बे में दर्शन सोलंकी केमिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे. पुलिस के अनुसार, 12 फ़रवरी को दर्शन ने आत्महत्या कर ली थी.

आत्महत्या के एक दिन पहले ही सेमेस्टर परीक्षा ख़त्म हुई थी. पुलिस का कहना है कि दर्शन ने अपने होस्टल ब्लॉक की सातवीं मंजिल से आईआईटी कैंपस में छलांग लगा ली थी. दर्शन के परिवार वालों का आरोप है कि कैंपस में जातिगत भेदभाव के कारण उनका बेटा आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ.