Yकुतुुबमीनार से हटाई जा सकती हैं उल्टी लगीं गणेश जी की मूर्तियां, हिंदू संगठनों ने जताया था ऐतराज

in #mumbai2 years ago

Screenshot_20220519-134838_Jagran.jpgउन्होंने यह भी कहा कि यह बहुुत ही अपमानजक है कि वहां गणेण की उल्टी मूर्तियां लगी हैं।उन्होेंने इस बारे में एएसआइ को पत्र लिखा है।एएसआइ के पूर्व अधिकारी व वरिष्ठ पुरातत्वविद डा के एन दीक्षित कहते हैं कि इसमें कुछ भी तकनीकी पहलू नहीं है, अगर वहां गणेश जी की मूर्तियां उल्टी लगी हैं तो उन्हें हटाया जा सकता है औैर निकाल कर दूसरी जगह रखा जा सकता है।

तरुण विजय ने कहा कि आजादी के बाद हमने ब्रिटिश राजा और रानी की मूर्तियां इंडिया गेट से हटवा दी थीं, ऐसी कई सड़कों के नाम बदल दिए, जो गुलामी के दौर की याद दिलाते थे। इसके साथ ही उन्होंने यह कहा है कि कुतुबमीनार परिसर में जितनी भी मूर्तियां हैं, उन प्रतिमाओं को सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय संग्रहालय में रखवा दिया जाना चाहिए। यह करना अब बेहद जरूरी हो गया है।

Screenshot_20220519-134838_Jagran.jpg