Sridevi: असली नाम से गुपचुप शादी तक, बर्थ एनिवर्सरी पर जानें श्रीदेवी के बारे में खास बातें

in #mumbai2 years ago

बॉलीवुड इंडस्टी की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनको आज भी फैन्स याद करते हैं। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। श्रीदेवी ने बतौर बालकार ही काम करना शुरू कर दिया था और हिंदी सिनेमा के अलावा उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा था। श्रीदेवी ने अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया था। श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर आपको बताते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ बातें....

श्रीदेवी का सिनेमाई करियर
बता दें कि श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा अयपन्न यंगर था, लेकिन फिल्मों में आने बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी। श्रीदेवी ने फिल्मी करियर तमिल फिल्म से बतौर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था। श्रीदेवी ने तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी आदि फिल्मो में काम किया है। लीड डेब्यू के पहले श्रीदेवी ने बॉलीवुड फिल्म जूली में बतौर बाल कलाकार काम किया था। श्रीदेवी ने अपने करियर में कई एक्टर्स के साथ काम किया और उनकी जोड़ी अनिल कपूर और जितेंद्र के साथ काफी हिट रही। जितेंद्र के साथ श्रीदेवी ने 16 फिल्मों में काम किया था, जिनमें 13 हिट रहीं और तीन फ्लॉप। बता दें कि श्रीदेवी का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल के साथ काम किया है। श्रीदेवी को उनके कई फैन्स 'चांदनी' और 'हवा- हवाई गर्ल' भी बुलाते हैं।

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐