वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित किया गया वन रक्षक

in #mumbai2 years ago

54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krudzx5n6aXUMf7P84LGrMQLZ8bmzmAdgT5yt4EbF1FujvV1uvRfHn7JgwHFPoBscFsPpFdzeMZPQEvappbaxz8uwq9sKrCN.jpegधनपगंज में तैनात एक चर्चित वन रक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। इसके पहले भी इसी वन रक्षक का महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। तमाम महिला संगठनों ने इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।धनपगंज क्षेत्र में तैनात वन रक्षक नरेन्द्र सिंह अपनी कारगुजारियों के लिए काफी चर्चा में रहे हैं। वन रक्षक का एक वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दावा किया जा रहा है इस वीडियो में वे किसी से पैसों की वसूली कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसको गंभीरता से लिया। डीएफओ आनंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि वन कर्मी नरेन्द्र सिंह पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भी इसी वनकर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में इसके खिलाफ केस दर्ज है।