डायबिटीज के मरीजों के लिए इन 3 तरह के आटे की रोटी खाना है

in #mumbai2 years ago

डायबिटीज के रोगियों को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की आवश्यक्ता होती है. इस कंडीशन में खानपान में जरा सी भी गलती की गई तो ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) जरूरत से ज्यादा बढ़ सकता है और तबीयत बिगड़ सकती है. घर में आमतौर पर गेंहू का आटा ही खाया जाता है लेकिन डायबिटीज के मरीज कुछ खास आटे से बनी रोटियों को खा सकते हैं जिससे शरीर को भरपूर फाइबर मिलता है और सेहत दुरुस्त रहती है. इसके अलावा ब्लड शुगर सामान्य रहने में भी मदद मिलती है. यहां जानिए किस आटे (Flour) की बनी रोटियां हैं डायबिटीज के लिए अच्छी.
रसोई का यह एक मसाला शरीर से निकाल देगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, जानिए सेवन का तरीका यहां

ब्लड शुगर मैनेज करने वाला आटा | Flour That Manages Blood Sugar Levels
अमरनाथ का आटा

डायबिटीज में अमरनाथ का आटा खाया जा सकता है. इस आटे से बनी रोटियां प्रोटीन से भरपूर भी होती हैं और नॉन-ग्लूटन वाली भी. इसके अलावा इस आटे में फाइबर की अत्यधिक मात्रा पायी जाती है जो डायबिटीज में सहायक है. अमरनाथ के आटे की रोटियां खाने पर ब्लड शुगर लेवल सामान्य बनाए रखने में भी मदद मिलती है. इसमें विटामिन, खनिज और लिपिड्स भी पाए जाते हैं.

ज्वार का आटा

ज्वार एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इसमें आयरन, कैल्शियम और बी विटामिन की भी अच्छीखासी मात्रा पायी जाती है. इसके अलावा यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है और पाचन को बेहतर करने में भी असरदार है. ज्वार के आटे (Jowar Flour) से रोटियां ही नहीं बल्कि डोसा, इडली और उपमा आदि बनाकर भी खाए जा सकते हैं.

ओट्स का आटा

ओट्स फाइबर से भरपूर होते हैं. इन्हें पीसकर आटा तैयार किया जा सकता है. इस आटे से बनी रोटियां ब्लड शुगर को सामान्य रखती हैं जिससे डायबिटीज के मरीज की सेहत दुरुस्त रहती है. इस आटे की रोटियां या परांठे भी बनाए जा सकते हैं. हरी सब्जियों को मिलाकर या पालक-सरसों के पत्तों को पीसकर ओट्स (Oats) के आटे में मिलाएं और फिर रोटियां बनाएं. इसे डायबिटीज के मरीजों के अलावा घर के सभी सदस्य भी चाव से खा सकेंगे.
pocj8rog_flour-that-manages-blood-sugar-levels_625x300_20_February_23.jpg