Multibagger Stock: 5 दिनों में 100% उछला शेयर, साल भर में दिया है 220% रिटर्न, आखिर करती क्या है कंपनी?

in #multibagger2 years ago

फोर्ब्स एंड कंपनी लिमिटेड (Forbes and Company ),जिसे पहले फोर्ब्स गोकक लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, दुनिया की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है जो अभी भी अस्तित्व में है. कंपनी का शेयर मल्‍टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stock) है और यह सालभर में ही निवेशकों को 220 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
नई दिल्‍ली. पिछले एक साल से मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger return) दे रहे फोर्ब्‍स एंड कंपनी (Forbes and Company Share) के शेयर में शुक्रवार, 19 अगस्‍त को 10 फीसदी अपर सर्किट लगा. कल भी इस शेयर ने अपर सर्किट हिट किया था. आज की तेजी के साथ ही इस मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) ने अपना रिकॉर्ड हाई भी बनाया है. आज कारोबार के अंत में फोर्ब्‍स एंड कंपनी का शेयर दस फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर 834.35 रुपये पर बंद हुआ है. पांच कारोबारी सत्रों में ही इस शेयर में करीब 90 फीसदी तेजी आ चुकी है.फोर्ब्स एंड कंपनी लिमिटेड, जिसे पहले फोर्ब्स गोकक लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, दुनिया की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है जो अभी भी अस्तित्व में है. कंपनी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (वाटर एंड एयर प्रोडक्ट्स), केमिकल टैंकर निर्माण और रियल एस्टेट क्षेत्र में सक्रिय है. फोर्ब्स एंड कंपनी शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप का हिस्सा है. फोर्ब्स एंड कंपनी लिमिटेड की निर्माण इकाइयां महाराष्ट्र में औरंगाबाद ठाणे और मुंबई तथा तमिलनाडु में होसुर में हैं.साल में 220 फीसदी रिटर्न
फोर्ब्‍स एंड कंपनी का शेयर लंबे समय से निवेशकों को मालामाल कर रहा है. पिछले एक महीने में यह शेयर निवेशकों को करीब 111 फीसदी रिटर्न दे चुका है. इसी तरह पिछले छह महीनों में इस शेयर में 115.54 फीसदी की तेजी आ चुकी है. साल 2022 में यह शेयर अब तक 159 की छलांग लगा चुका है. एक साल में यह मल्‍टीबैगर शेयर अपने निवेशकों को 220 फीसदी रिटर्न दे चुका है.इसलिए रॉकेट बना शेयर
फोर्ब्‍स एंड कंपनी ने 65 रुपये प्रति शेयर यानी 650% का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंट के ऐलान के बाद से ही इस शेयर में जबरदस्‍त तेजी आई है. कंपनी के बोर्ड ने 13 अगस्त, 2022 को हुई अपनी मीटिंग में स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था. इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 25 अगस्त, 2022 तय की गई है. यही नहीं कंपनी के बोर्ड ने Macsa ID के साथ एक ज्वाइंट वेंचर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.
Multibagger-Stock-3-2.jpg