भीलवाड़ा में तेज बरसात से शहर हुआ पानी- पानी,जिला कलेक्टर ने लिया शहर का जायजा।

in #mukeshsharma2 years ago

भीलवाड़ा मुकेश शर्मा Screenshot_20220726-122735_WhatsApp.jpg26 जुलाई
भीलवाड़ा शहर में कल दिनभर और रात को हुई तेज बरसात के बाद भीलवाड़ा के निचले इलाकों में पानी भर गया । सड़कें दरिया बन गई और कई स्थानों पर घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । लोगों को रात आंखों में काटनी पड़ी । जिला कलेक्टर आशीष मोदी , सभापति राकेश पाठक ने शहर का जायजा लिया है । पुराने शहर के बड़े मंदिर इलाके की सड़कों पर 4 से 5 फीट तक पानी बह निकला जो घरों व दुकानों में प्रवेश कर गया । इससे लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर होना पड़ा । तिलक नगर , नेहरू रोड व बस स्टैंड के हालात भी ऐसे ही हैं , तिलक नगर जाने वाले रास्ते पर नाला उफान पर आने से एक बस वहां फंस गई । बांगड़ अस्पताल के बाहर सड़क पर इतना पानी भर गया कि कारें पानी में आधी डूब गईं वहीं अस्पताल में लोगों को आने - जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा । वैसे तो हल्की बरसात के बाद ही शहर में पानी भरने की समस्या आती है लेकिन कल दिनभर व रात को हुई लगातार बरसात से परेशानी ज्यादा बढ़ गई । लोग घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने में अभी भी जुटे हुए हैं।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी व नगर परिषद सभापति राकेश पाठक राहत टीम के साथ शहर के भ्रमण पर निकले । इस बीच नगर क्षेत्र में कलेक्टर और सभापति ने पानी भरे इलाकों का जायजा लिया लोगों की समस्याएं सुनी शास्त्री नगर इलाके में ही एक कार में बह कर काफी दूर आ गई । कोठारी नदी में पानी आने से पालड़ी की पुलिया पर पानी बहने की खबर है , छतरी खेड़ा पुलिया सन्तोकपुरा रोड पिछले दो साल के बाद पुलिया ऊपर से पानी बह रहा है और रोज आने जाने वाले के लिए रास्ता बन्द है । बडलियास के पास नदी में भी पानी की आवक हुई है ।