मुजफ्फरनगर में बिजली चौरी के खिलाफ चलेगा धर पकड़ अभियान टीमे गठित

in #mujaffernager2 years ago

Screenshot_2022_0913_114925.pngमुजफ्फरनगर। पावर कारपोरेशन बिजली चोरी पकडने के लिए बडे स्तर पर चैकिंग अभियान चलाने जा रहा है। जिसमें ओवरलोड ट्रांसफार्मर को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग के द्वारा टीम का गठन किया जाएगा। एक्सईएन के निर्देशन में सभी टीम छापेमार कार्रवाई करेंगी। टीम में एसडीओ से लेकर जेई, लाइनमैन आदि कर्मचारी शामिल रहेगे।

Screenshot_2022_0913_114846.png
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी पकडने के लिए विभाग बडे स्तर पर अभियान चलाने जा रहा है। जिस उपभोक्ता के यहां पर बिजली चोरी पकडी जाएगी उसके खिलाफ कडी कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। शासन ने पावर कारपोरेशन को ओवरलोड कम करने के निर्देश दिए है। इस अभियान में ओवरलोड ट्रांसफार्मर को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद उक्त क्षेत्र में बिजली चौकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस तरह से विभागी टीम बिजली चोरी पकडेगी। इस अभियान में बडे बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बिल जमा न करने पर उनके बिजली कनेक्शन भी काटे जा सकते है। फिलहाल पावर कारपोरेशन के अधिकारी इस अभियान को चलाने के लिए कार्य योजना बना रहे है।