मदरसों में अध्यापकों की भर्ती में होगी पारदर्शिता

in #mtet2 years ago

images-2022-01-16t224831267_1642698828.jpegपंकज मिश्रा सीतापुर लखनऊ में भाजपा सरकार ने मदरसा शिक्षकों की भर्ती में भाई भतीजावाद पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है। मदरसों में सुधार की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के तहत योगी सरकार ने मदरसा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की तैयारी करली है। सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी की तर्ज पर मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा एमटीईटी लागू करने का निर्णय लिया है।अब एमटीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही मदरसों में शिक्षक बनाया जाएगा। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कराई जाएगी।
प्रदेश सरकार द्वारा अनुदानित मदरसों में चूंकि शिक्षकों की पद भरती करने का अधिकार वहां की प्रबंधक समिति के पास होता है। जिससे मदरसा प्रबंधक शिक्षकों की भर्ती में अपनी मनमानी करते रहते हैं और ज्यादातर अपने रिश्तेदारों को ही तैनात कर देते हैं। ऐसे में कई बार मदरसों में योग्य शिक्षक नहीं आ पाते हैं। जिससे इसका बच्चों की शिक्षा पर सीधा असर पड़ता है। इसलिए मदरसा शिक्षकों की भर्ती के नियमों में सरकार बड़ा संशोधन करने जा रही है ।जिसके लिए उत्तर प्रदेश अरबी फारसी मदरसा मान्यता प्रशासन एवं सेवा नियमावली में भी जरूरी संशोधन किया जा सकते हैं।