बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मे रूकावटों को दूर करने के प्रयासों पर प्रशिक्षण*

in #mprajgarh2 years ago

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मे रूकावटों को दूर करने के प्रयासों पर प्रशिक्षण के दूसरे चरण का समापन
Screenshot_2022-05-28-21-00-37-190_com.whatsapp.pngद्वितीय चरण के अन्तिम दिवस मे पहूंचा FLN प्रशिक्षण
विगत सात दिवसों से सर्व सुविधा युक्त ,डिजिटल उपकरणों के साथ ब्लाक ,जिला व प्रदेशभर मे हो रहा है यह प्रशिक्षण । प्रशिक्षण प्रभारी खिलचीपुर श्री नौशाद सर मे बताया की ब्लाक के कक्षा एक व दों की रूकावटों को दूर कर बच्चों को पढ़ने,समझने व लिखने के लक्ष्य निपुण भारत व अंकुर मिशन मध्यप्रदेश के उद्देश्य की पूर्ति हेतु ३२४ शिक्षकों को चरण अनुसार दिया जा रहा है ।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री सुरेशचंद्र सोनी ,मनोज तिवारी, संजय गुर्जर ,अजय चारण है नियुक्त। प्रति बेंच 80 शिक्षकों को दिया गया है अवसर । प्रशिक्षण दौरान राज्य शिक्षा केन्द्र से संचालक सु श्री पलक मेडम रही उपस्थित । जिला राजगढ़ डाईट श्री विक्रम राठौड़ , श्री ओ.पी.शर्मा ने चरण बद्ध किया निर्क्षण।प्रशिक्षण सत्रों मे बच्चों की मूलभूत दक्षताओं को लेकर कैसे सुधार किया जा सकें को लेकर चल रहा है ,प्रशिक्षण ।शिक्षकों को बेहतर प्रयास को लेकर यह प्रशिक्षण जिसमें समझ के साथ पढ़ना,लिखना विधियों पर हो रही है,चर्चा। प्रशिक्षण मे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सजगता से सहभागिता की जा रही है। लक्ष्य 2026-27 वर्ष को लेकर तय किया गया है।
बी आर सी महोदय द्वारा सभी शिक्षकों को देश मे पांचवा स्थान राष्ट्रीय परिउपलब्धि सर्वे मे आने पर बधाई दी।Screenshot_2022-05-28-20-59-33-233_com.whatsapp.png

Sort:  

Good

Thnx

Good job

Thnx