उचित कार्यवाही ना होने पर समाज करेगा मतदान के बहिष्कार का निर्णय

in #mprajgarh2 years ago

राजगढ़ मध्यप्रदेश(निखिल गोयल)

अग्रवाल समाज पचोर के अध्यक्ष के साथ मारपीट उचित कार्यवाही ना होने पर समाज करेगा मतदान के बहिष्कार का निर्णय

Screenshot_2022-07-03-17-31-01-948_com.whatsapp.png

जिले के पचोर नगर में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश मंगल के साथ समाज के मंदिर के पुजारी व उसके परिवार द्वरा अभद्रता व मारपीट की घटना की गई जिसको लेकर पूरे जिले में समाज द्वरा ज्ञापन व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में माचलपुर अग्रवाल समाज द्वरा नायाब तहसीलदार नवीनचंद्र कुम्भकार कि अनुपस्थिति में कस्बा पटवारी जगदीश चौहान को कलेक्टर राजगढ़ के नाम उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सोपा

आईये जानते है क्या है पूरा घटना क्रम

पचोर समाज के द्वरा संचालित मंदिर का बिजली बिल अधिक आया था तो उसे देखने पचोर समाज के अध्यक्ष गये तो वहाँ उन्हें बिजली का गलत उपयोग होता हुआ नजर आया तो उन्होंने उसे कटवा दी इसी बात से नाराज होकर मंदिर के पुजारी गौरीशंकर शर्मा व उनके पुत्र व भतीजे द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की !
पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
अग्रवाल समाज पचोर के अध्यक्ष के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद है जिसमे 75 वर्षीय जगदीश मंगल से तीन व्यक्तियो द्वरा मारपीट की जा रहीं है
ज्ञापन में की मांग
हमारे पचोर अग्रवाल समाज के 75 वर्षीय अध्यक्ष जगदीश मंगल के साथ समाज द्वरा संचालित राधाकृष्ण मंदिर में मारपीट की घटना मंदिर के पुजारी व उसके परिवार द्वरा की गयी जो बेहद निदनीय है और अग्रवाल समाज इसकी कड़े शब्दों में निदा करता है और मांग करता है कि पूरी घटना का विडियो फुटेज भी हमारे पास उपलब्ध है जिसे हमारे द्वरा पुलिस को उपलब्ध करवा दिया गया है जबकि पुजारी के पास इस तरह का कोई सबूत नही है फिर भी इस मामले में क्रॉस केस किया गया है जो कि शर्मनाक है अग्रवाल समाज पुजारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जावे व इन मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जावे नही तो यह विरोध जिले से प्रदेश स्तर तक पहुंचेगा अतः सभी आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी की जावे नही तो आने वाले नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों में अग्रवाल समाज मतदान का बहिष्कार करेगा!

निखिल गोयल की रिपोर्टScreenshot_2022-07-03-17-32-51-350_com.whatsapp.png